चटगांव शस्त्रागार कांड का नायक कौन था?

(a) सूर्य सेन
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) भगवती चरण वोहरा

Answer : सूर्य सेन

Explanation : चटगांव शस्त्रागार कांड का नायक सूर्य सेन था। सूर्यसेन का जन्म 22 मार्च, 1894 को चटगांव (वर्तमान बांग्लादेश) के नवपाड़ा ग्राम में हुआ था। शिक्षा पूरी करने के बाद वह अध्यापक बने; लेकिन फिर वह इसे त्यागकर स्वाधीनता संग्राम में कूद गये। मास्टर सूर्यसेन ने चटगांव से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ खुद की आर्मी तैयार की। जिसका नाम था 'इंडियन रिपब्लिक आर्मी।' इनमें लड़के व लड़कियां दोनों ही शामिल थे। फिर उन्हें हथियारों की जरूरत महसूस हुई। इसके बाद सूर्यसेन ने 18 अप्रैल 1930 की रात चटगांव के दो शस्त्रागारों को लूटने का ऐलान कर दिया तीन साल बाद 16 फरवरी को वे गिरफ्तार कर लिए गए। एक जमींदार ने पैसे के लालच में उन्हें अपने घर से पकड़वा दिया। फिर सूर्यसेन पर मुकदमा चला और 12 जनवरी 1934 को फांसी की तारीख मुकर्रर हुई। उन्हें मेदिनीपुर जेल में फांसी दे दी गई। कहते हैं फांसी से पहले अंग्रेजों ने उन्हें काफी यातनाएं दी थीं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chatgaon Shastragar Kand Ka Nayak Kaun Tha