चंद्रशेखर सीमा किस पर लागू होती है?

(A) सितारों पर
(B) ज्वालामुखी पर
(C) प्रकाश की गति पर
(D) वनस्पति जीवन पर

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : सितारों पर

Explanation : चंद्रशेखर सीमा सितारों पर लागू होती है। किसी स्थायी श्वेत बौने नक्षत्र का अधिकतम संभावित द्रव्यमान चंद्रशेखर सीमा (Chandrasekhar Limit) कहलाती है। इस सीमा का उल्लेख सबसे पहले विल्हेम एण्डर्सन और ई सी स्टोनर ने 1930 में प्रकाशित अपने शोध पत्रों में किया था। किंतु भारत के खगोल भौति शाास्त्री सुब्रहमण्यन चंद्रशेखर ने 1930 में स्वतंत्र रूप से इस सीमा की खोज की और इस सीमा की गणना को और शुद्ध बनाया।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Chandrashekhar Seema Kis Par Lagu Hoti Hai