चंद्रमा का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?

How long does the moonlight take to reach earth

(A) 1.0 सेकण्ड
(B) 1.2 सेकण्ड
(C) 1.3 सेकण्ड
(D) 1.5 सेकण्ड

think
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

Answer : 1.3 सेकण्ड (about 1.3 seconds)

चंद्रमा का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में 1.3 सेकण्ड का समय लगता है। चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी 3,84,365 कि.मी. है। चंद्रमा सौरमण्डल का पाचवाँ सबसे विशाल प्राकृतिक उपग्रह है और इसे जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है। चन्द्रमा की सतह और उसकी आन्तरिक सतह का अध्ययन करने वाला विज्ञान सेलेनोलॉजी कहलाता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chandrama Ka Prakash Prithvi Tak Pahunchne Me Kitna Samay Lagta Hai