Explanation : चंद्रमा (Chandrama) का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में चन्द्र:, इंदु:, सोम:, कुमुदबांधव:, निशापति: ओषधीश:, राजा, रोहिणी-वल्लभ:, अब्ज:, शशाड़्क:, सुधांशु:, विधु:, ऋक्षेश:, अत्रिनेत्रप्रसूत:, नक्षत्रेश:, शशधर:, जैवातृक:, प्रालेयांशु:, श्वेतरोचि:, हिमांशु:, ग्लौ:, मृगाड़्क:, कलानिधि:, द्विजरा:, क्षपाकर:, राशि:, राकेश:, निशाकर: आदि हैं। पर्यायवाची अथवा समानार्थक शब्द उन शब्दों को कहते है जिनके अर्थों में समानता होती है। इन शब्दों के अर्थों में समानता होने पर भी ये एक दूसरे का स्थान नहीं ले सकते क्योंकि कहीं पर किसी शब्द का अर्थ उपयुक्त लगता है, तो कहीं पर किसी दूसरे शब्द का। प्रत्येक शब्द का प्रयोग विषय और संदर्भ को ध्यान में रखकर ही किया जाता है। संस्कृत के पर्यायवाची शब्द TET, UPPSC, PGT/GIC आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है और पूछे गये प्रश्न आगामी परीक्षाओं में दोहराये भी जाते रहे है।
....अगला सवाल पढ़े