यूपी पीसीएस प्रश्न

UPPCS उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के पिछले सभी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का बेहतरीन व्याख्या सहित संग्रह, यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और UPPCS Mains के प्रश्नों का हल सहित प्रश्नों का बैंक। जिससे आप अपनी तैयारी को अभी चेक कर सकते है।

1. रक्त में शर्करा का स्तर किससे प्रदर्शित किया जाता है?

(A) एमएम ऑफ Hg के रूप में
(B) मिलीग्राम प्रति डेसिलिटर के रूप में
(C) पार्ट्स प्रति मिलियन के रूप में
(D) ग्राम प्रति लीटर के रूप में

2. सामाजिक विकास की तीन अवस्थाओं का सिद्धांत मूलतः: किसने प्रतिपादित किया था?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) टालकॉट पार्सन्स
(C) हर्बर्ट स्पैन्सर
(D) ऑगस्ट कॉम्टे

3. धरसना साल्ट वर्क्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार किस विदेशी पत्रकार ने दिये?

(A) फ्रांसिस लुई
(B) मार्क टुली
(C) वेब मिलर
(D) फिलिप स्प्रेट

4. राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण के संदर्भ में क्या सही है?

1. राष्ट्रपति, लोकसभा के साधारण निर्वाचन के पश्चात् प्रथम सत्र और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरम्भ में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करता है।
2. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में संसद को उसके आह्वान के कारणों के विषय में सूचित करता है।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

5. आकांक्षी जिला कार्यक्रम में यूपी के कितने जिले हैं?

(A) 6 जिलें
(B) 7 जिलें
(C) 8 जिलें
(D) 10 जिलें

6. आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 5 जनवरी 2015
(B) 1 मार्च 2017
(C) 5 जनवरी 2018
(D) 1 मार्च 2020

7. शीत ऋतु में होने वाली वर्षा के लिए कौन उत्तरदायी है?

(A) मानसून की वापसी
(B) चक्रवातीय अवदाब
(C) पश्चिमी विक्षोभ
(D) दक्षिण-पश्चिम मानसून

8. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश कौन सा है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त अरब अमीरात

9. सिंगरौली कोयला क्षेत्र कहां है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश

10. कोको का प्रमुख उत्पादक देश कौन कौन से हैं?

(A) आइवरी कोस्ट
(B) घाना
(C) कैमरुन
(D) उपयुक्त सभी

11. लौंग किसका निरूपण है?

(A) अंतस्थ कली
(B) सहायक कली
(C) फूल कली
(D) वनस्पति कली

12. इनमें से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है?

(A) आम चुनावों में मतदान
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भावना का विकास
(C) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा
(D) संविधान का पालन तथा इसके आदर्शों का सम्मान

13. भारत की सबसे बड़ी लैगून झील कौन सी है?

(A) पुलीकट
(B) चिल्का
(C) कुलेरु
(D) किलीवेली

14. किस कण पर शून्य आवेश होता है?

(A) पॉजीट्रान
(B) न्यूट्रिनो
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) अल्फा-कण

15. लोक लेखा समिति किसकी समीक्षा करती है?

(A) नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन की
(B) भारत की संचित निधि की
(C) भारत के लोक लेखा की
(D) भारत की आकस्मिकता निधि की