खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. हिंद महासागर द्वीप खेल 2023 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(A) मोजांबिक
(B) मेडागास्कर
(C) मालदीव
(D) सेशल्स

2. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किस खेल को ओलंपिक खेलों का दर्जा दिया है?

(A) क्रिकेट
(B) ब्रेकडांस
(C) कबड्डी
(D) फुटबॉल

3. वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन (WSF) के अध्यक्ष कौन है?

(A) जैक्स फोंटेन
(B) जेना वोल्ड्रिज
(C) सूसी सिमकोक
(D) एनिका सोरेनस्टैमी

4. इंटरनेशनल गोल्फ फेडरेशन (IGF) के अध्यक्ष कौन है?

(A) योगेश्वर वर्मा
(B) पीटर डॉसन
(C) एनिका सोरेनस्टैमी
(D) इनमें से कोई नहीं

5. FICCI इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन चुना गया?

(A) योगेश्वर दत्त
(B) इलावेनिल वालारिवन
(C) बजरंग पुनिया
(D) B और C दोनों

6. एशिया कप क्रिकेट 2021 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल

7. सखीर ग्रैंड प्रिक्स 2020 रेस किसने जीती है?

(A) एस्टेबन ओकॉन
(B) सर्जियो पेरेज
(C) लांस स्ट्रोक
(D) इनमें से कोई नहीं

8. भारतीय एथलेटिक्स टीम के मुख्य कोच कौन बने है?

(A) बहादुर सिंह
(B) राधाकृष्णन सर्वपल्ली
(C) राधाकृष्णन नायर
(D) बहादुर नायर

9. आईसीसी (ICC) के चेयरमैन कौन है 2022

(A) ग्रेग बारक्ले
(B) शशांक मनोहर
(C) जगमोहन डालमिया
(D) इमरान ख्वाजा

10. आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष कौन है?

(A) शशांक मनोहर
(B) ग्रेग बारक्ले
(C) जगमोहन डालमिया
(D) इमरान ख्वाजा

11. महिला टी-20 चैलेंज 2020 का खिताब पहली बार किसने जीता है?

(A) सुपरनोवाज
(B) ट्रेलव्लेजर्स
(C) वेलोसिटी
(D) इनमें से कोई नहीं

12. हॉकी इंडिया की स्थापना कब हुई?

(A) 22 मई 2004
(B) 9 दिसंबर 1876
(C) 26 जनवरी 1895
(D) 20 मई 2009

13. हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष कौन हैं?

(A) मोहम्मद मुश्ताक अहमद
(B) ज्ञानेंद्रो निगोमबाम
(C) अय्यप्पा मलेंगड़ा सुब्रमणि
(D) राणाचंन्द्र सिंह लिशम

14. हैंडबॉल में रेफरी की संख्या कितनी होती है?

(A) एक रेफरी
(B) दो रेफरी
(C) तीन रेफरी
(D) पांच रेफरी

15. भारत में हैंडबॉल कब प्रारंभ हुआ था?

(A) 1970 में
(B) 1980 में
(C) 1990 में
(D) 1993 में