खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप 2020 के स्वर्ण पदक विजेता कौन है?

(A) यश वर्धन
(B) मार्टिन स्ट्रेम्पफल
(C) ओलेकसेण्डर हल्किन
(D) सिडनी थंडर

2. महिला बिग बैश लीग 2020 की विजेता कौन है?
3. अमित पंघाल किस खेल से संबंधित है?

(A) मुक्केबाज़ी
(B) कुश्ती
(C) क्रिकेट
(D) फ़ुटबॉल

4. पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट कब हुआ था?
5. भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम कहां बनेगा?
6. गोल्डन फुट अवॉर्ड 2020 से किसे सम्मानित किया गया?
Question Asked : UPSSSC Junior Assistant 2019

(A) सुनील छेत्री
(B) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(C) इमरान खान
(D) इनमें से कोई नहीं

7. टूर डी फ्रांस का विजेता कौन है?
Question Asked : UPSSSC Junior Assistant 2019

(A) जेरेंट थामस
(B) क्रिस फ़ूम
(C) स्टीवन क्रूइजस्विक
(D) ईगन बरनेल

8. नेपाल क्रिकेट टीम के कोच कौन है 2022

(A) जगत टमटा
(B) डेव व्हाटमोर
(C) रमेश कालूविताराना
(D) सनथ जयसूर्या

9. 50 गोल दर्ज करने वाले पहले भारतीय कौन बने है?

(A) राहुल भेके
(B) सुनील छेत्री
(C) अनिरुद्ध थापा ​
(D) राजकुमार शर्मा

10. दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम के मुख्य कोच कौन है?

(A) अरविन्द जोशी
(B) अमीष मित्तल
(C) राजकुमार शर्मा
(D) विराट कोहली

11. FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की मेजबानी कौन करेगा?

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) केरल

12. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ का अध्यक्ष कौन है?

(A) अरविंद मित्तल
(B) चेतन आहूजा
(C) उमर क्रेमलेव
(D) इनमें से कोई नहीं

13. अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2020 किसने जीता है?

(A) लुईस हैमिल्टन
(B) मैक्स वर्स्टपन
(C) वाल्टेरी बोटास
(D) इनमें से कोई नहीं

14. फॉर्मूला 2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है?

(A) मिक शूमाकर
(B) जेहान दारूवाला
(C) डैनियल टिकटम
(D) नरसिंह

15. ‘ICC ODI रैंकिंग’ में कौन सा खिलाड़ी शीर्ष पर रहा?

(A) रॉस टेलर
(B) बाबर आजम
(C) विराट कोहली
(D) एरॉन फिंच