खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. सुपर ओवर में कितने खिलाड़ी खेल सकते हैं?

(A) दो खिलाड़ी
(B) तीन खिलाड़ी
(C) चार खिलाड़ी
(D) पांच खिलाड़ी

2. फीफा वर्ल्ड कप 2022 कहां आयोजित होगा?

(A) कतर
(B) रूस
(C) जापान
(D) चीन

3. हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) यशपाल राणा
(B) अनुराग ठाकुर
(C) अंकुश मेहरा
(D) धनराज चौधरी

4. प्रकाश पादुकोण के बाद ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन प्रतियोगिता जीतने वाला एकमात्र भारतीय खिलाड़ी कौन है?

(A) साइना नेहवाल
(B) सैयद मोदी
(C) अपर्णा पोपट
(D) पुलेला गोपीचंद

5. ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन जीतने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

(A) प्रकाश पादुकोण
(B) सैयद मोदी
(C) अपर्णा पोपट
(D) पी. गोपीचंद

6. ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन 2021 विजेता कौन है?
7. रोहित शर्मा किस खेल से संबंधित है?

(A) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) बास्केटबाल
(D) वॉलीबाल

8. सानिया मिर्जा किस खेल से संबंधित है?

(A) बैडमिंटन
(B) टेनिस
(C) बास्केटबाल
(D) वॉलीबाल

9. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 किसने जीता?

(A) उत्तर प्रदेश टीम
(B) दिल्ली टीम
(C) मुंबई टीम
(D) गुजरात टीम

10. विश्व का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट कौन सा है?

(A) ग्रैंड स्लैम
(B) विंबलडन
(C) कतर एक्सॉन मोबिल ओपन
(D) ऑस्ट्रेलियन ओपन

11. ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल ट्रॉफी का नाम क्या है?
12. आस्ट्रेलियाई ओपन 2021 का महिला एकल खिताब किसने जीता?

(A) मोनिका सेलेस
(B) नाओमी ओसाका
(C) जेनिफर ब्रैडी
(D) वीनस विलियम्स

13. 2024 में ओलंपिक खेल कहां आयोजित होंगे?

(A) टोक्यो
(B) पेरिस
(C) न्यूयॉर्क
(D) नई दिल्ली

14. तैराकी का अर्थ हिंदी में
15. वॉलीबॉल मैदान में कितने जोन होते है?

(A) 3 जोन
(B) 2 जोन
(C) 5 जोन
(D) 6 जोन