खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. ओलंपिक खेलों में पदक देने की शुरुआत कब से हुई?

(A) 1896
(B) 1904
(C) 1906
(D) 1900

2. मैरी कॉम का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) मेघालय में
(B) नागालैंड में
(C) मणिपुर में
(D) केरल में

3. मैरी कॉम के माता पिता का क्या नाम है?
4. मेरी कॉम ने कितनी बार स्वर्ण पदक ओलंपिक में जीता है?

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) एक बार भी नहीं

5. मैरी कॉम किस राज्य से हैं?

(A) मणिपुर
(B) केरल
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड

6. मैरी कॉम का पूरा नाम क्या है?
7. मैरी कॉम किस खेल से संबंधित है?

(A) बॉक्सिंग
(B) टेनिस
(C) शूटिंग
(D) कुश्ती

8. विंबलडन पुरुष एकल 2021 के विजेता कौन है?

(A) रोजर फेडरर
(B) नोवाक जोकोविच
(C) राफेल नडाल
(D) माटेयो बेरेटिनी

9. कोपा अमेरिका कप क्या है?

(A) हॉकी खेल
(B) फुटबॉल खेल
(C) बैडमिंटन खेल
(D) बेसबॉल खेल

10. कॉर्नर किक किस खेल से संबंधित है?

(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बैडमिंटन
(D) बेसबॉल

11. गोल्डन गर्ल पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) सुनिल गावस्कर
(B) पी टी उषा
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) मल्लेश्वरी

12. क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर कौन बनी है?

(A) चार्लोट एडवर्ड्स
(B) सूजी बेट्स
(C) मिताली राज
(D) स्टेफनी टेलर

13. टेस्ट का नंबर वन बैट्समैन कौन है?

(A) स्टीव स्मिथ
(B) विराट कोहली
(C) केन विलियम्सन
(D) रोहित शर्मा

14. दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की पहली कुलपति कौन बनीं है?

(A) नजमा अख्तर
(B) जेरेमी लालरिनुंगा
(C) कर्णम मल्लेश्वरी
(D) कुंजारानी देवी

15. मोहाली हॉकी स्टेडियम का नया नाम क्या है?