खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. कबड्डी में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 07 खिलाड़ी
(B) 10 खिलाड़ी
(C) 12 खिलाड़ी
(D) 15 खिलाड़ी

2. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन हैं?

(A) सचिन तेन्दुलकर
(B) विश्वनाथ आनन्द
(C) पुल्लेला गोपीचन्द
(D) गीत सेठी

3. भारतीय क्रिकेट टीम का कोच कौन बना?

(A) सौरभ गांगुली
(B) अनिल कुंबले
(C) रवि शास्त्री
(D) संजय बांगड़

4. भारतीय क्रिकेट टीम का कोच कौन है?

(A) बिशन सिंह बेदी
(B) अनिल कुंबले
(C) रवि शास्त्री
(D) ग्रेग चैपल

5. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन हैं?

(A) महेंद्र सिंह धोनी
(B) विराट कोहली
(C) सुरेश रैना
(D) मिताली राज

6. वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन हैं?

(A) विराट कोहली
(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) सुरेश रैना
(D) मिताली राज

7. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कौन है?
Question Asked : Chandigarh PCS Exam 2012

(A) हरमनप्रीत कौर
(B) मिताली राज
(C) पूनम राउत
(D) अर्चना दास

8. भारत की पहली महिला क्रिकेट टीम कप्तान कौन है?

(A) मिताली राज
(B) शांता रंगास्वामी
(C) स्मृति मंधाना
(D) पूनम राउत

9. फीफा विश्व कप 2026 कहां होगा?

(A) कतर
(B) अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा
(C) मोरक्को
(D) अमेरिका, मोरक्को और कनाडा

10. फीफा विश्व कप 2022 कहां होगा?

(A) रूस
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) कतर
(D) जापान

11. ‘सुल्तान अजलान शाह कप 2018’ किसने जीता?

(A) भारत ने
(B) हॉलैण्ड ने
(C) आॅस्ट्रेलिया ने
(D) जर्मनी ने

12. उस भारतीय जिमनास्ट का नाम बताएँ​ जिसने फरवरी, 2018 में ‘जिमनास्टिक विश्व कप’ में पहली बार व्यक्तिगत पदक जीतकर इतिहास रचा।

(A) अरुणा बुद्धा रेड्डी
(B) दीपा करमाकर
(C) प्रणति नायक
(D) राकेश पात्रा