खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. ओलंपिक में भारत में सबसे ज्यादा मेडल किस खेल में जीते हैं?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) हॉकी
(B) कुश्ती
(C) शूटिंग
(D) दौड़

2. मैराथन रेस की दूरी कितनी होती है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) 21 मील 385 गज
(B) 25 मील 385 गज
(C) 26 मील 385 गज
(D) 42 किमी

3. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) साहित्य लेखन
(B) खेल प्रशिक्षक
(C) फिल्म उद्योग
(D) नृत्य कला

4. प्रथम बार वर्ष 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन थे?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) ओ. एम. नांबियार
(B) ओम प्रकाश भारद्वाज
(C) भलालचंद्र भास्कर भागवत
(D) ये सभी

5. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन हैं?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) विश्वनाथ आनन्द
(B) गीत सेठी
(C) सचिन तेन्दुलकर
(D) धनराज पिल्ले

6. एन पासेन्ट किस खेल से संबंधित है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) बिलियर्ड्स Billiards
(B) स्नूकर Snooker
(C) कैरम Carom
(D) शतरंज Chess

7. थर्ड अंपायर ने पहली बार किसे आउट दिया था?

(A) क्रिस गेल
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) चार्ल्‍स बैनेरमैन
(D) वीवीएस लक्ष्‍मण

8. Who inaugurated first Asian Games?

(A) Pt. Jawaharlal Nehru
(B) Dr. Rajendra Prasad
(C) Mahatma Gandhi
(D) Indira Gandhi

9. What is the Motto of the Asian Games?

(A) Ever Onward
(B) Goodwill and Love
(C) Play the game, in the spirit of the game
(D) Promote Sports

10. एशियाई खेलों का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ था?

(A) टोक्यो, जापान
(B) जकार्ता, इंडोनेशिया
(C) नई दिल्ली, भारत
(D) मनीला, फिलिपींस

11. 18वें एशियाई खेलों का आयोजन कहां हुआ?

(A) टोक्यो, जापान
(B) जकार्ता, इंडोनेशिया
(C) नई दिल्ली, भारत
(D) हांगझोऊ, चीन

12. एशियाई खेल 2022 कहाँ होंगे?

(A) टोक्यो, जापान
(B) जकार्ता, इंडोनेशिया
(C) नई दिल्ली, भारत
(D) हांगझोऊ, चीन

13. एशियाई खेल 2018 का शुभंकर क्या है?

(A) पोकेमॉन ,निंजा हथोडी और हैली किटी
(B) भिन भिन, अतंग और इक्का
(C) विनिसियस
(D) इंचियोन

14. एशियाई खेल का मोटो क्या है?

(A) हमेशा आगे की ओर
(B) सद्भाव और प्रेम
(C) भारतीय लोगों को खेलों के प्रति जगाना
(D) खेलों को बढ़ावा

15. एशियाई खेल के जनक कौन है?

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) इंदिरा गांधी
(D) प्रोफेसर गुरुदत्त सोंधी