खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. विश्व का नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी कौन है?

(A) श्रीकांत किदाम्बी
(B) विक्टर एलेक्सन
(C) सोन वेन हू
(D) चेन लांग

2. राष्ट्रमंडल खेलों में सबसे कम उम्र में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय कौन है?

(A) दीपक लाठेर
(B) अनीश भनवाला
(C) बबिता कुमारी
(D) सुशील कुमार

3. मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2018 के विजेता कौन है?

(A) मरीन किलिन
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाक जोकोविच
(D) रोजर फेडरर

4. 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कहां होगा?

(A) इंग्लैंड
(B) न्यूजीलैण्ड
(C) भारत
(D) कनाडा

5. पूजा घटकर किस खेल से संबंधित है?

(A) शूटिंग
(B) बॉक्सिग
(C) रेसलिंग
(D) टेनिस

6. बैडमिंटन एशिया कन्फेडरेशन (BAC) के उपाध्यक्ष कौन है?

(A) हेमंत बिस्वा शर्मा
(B) देवेद्र सिंह
(C) ओमर राशिद
(D) अजय कुमार सिंघानिया

7. अबू धाबी ओपन स्क्वाश 2018 किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता?

(A) साइरस पोंचा
(B) हरिंद्र पाल संधू
(C) रमित टंडन
(D) महेश मंगोणकर

8. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष कौन है?

(A) अजय शिर्के
(B) हर्शल गिब्स
(C) शशांक मनोहर
(D) इनमें से कोई नहीं

9. संतोष ट्रॉफी 2018 के विजेता कौन है?

(A) सर्विस
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) हैदराबाद

10. भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) देवेंन्द्र सिंह
(B) अजय सिंघानिया
(C) हेमंत बिस्वा शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

11. सबसे कम उम्र में एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाला भारतीय कौन है?

(A) योगेश्वर दत्त
(B) बजरंग पूनिया
(C) सौरभ चौधरी
(D) राहुल जागरूक

12. ओलंपिक खेलों में राष्ट्रीय गान प्रथम बार कब बजाया गया?

(A) वर्ष 1912
(B) वर्ष 1924
(C) वर्ष 1932
(D) वर्ष 1952

13. एशियाई खेल 2018 में पहला स्वर्ण पदक किसने जीता?

(A) योगेश्वर दत्त
(B) बजरंग पूनिया
(C) बाबिता कुमारी
(D) राहुल जागरूक

14. भारत में पहले युवा और विश्व के दूसरे सबसे युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बना है?

(A) श्रीधर कामते
(B) आर. प्रागनानंदा
(C) मोहित कुंठले
(D) अर्जुन ठाकुर

15. वह खिलाड़ी कौन है, जिसे अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न व पद्मश्री सभी प्रदान किए गए?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) अभिनव बिन्द्रा
(B) सचिन तेंन्दुलकर
(C) प्रकाश पादुकोण
(D) पुल्लेला गोपीचंद