खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. आगा खां कप किससे संबंधित है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I 2015

(A) टे​बल टेनिस
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल

2. प्रथम एशियाई खेल कहाँ हुए थे?

(A) पेकिंग में
(B) टोक्यों में
(C) नई दिल्ली में
(D) कोलम्बों में

3. लॉरेउस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर का खिताब किसने जीता?

(A) सेरेना विलियम्स
(B) सिमोन हालेप
(C) नोवाक जोकोविच
(D) मारिया शारापोवा

4. 2019 लॉरेउस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स विजेता कौन है?

(A) नोवाक जोकोविच
(B) सेरेना विलियम्स
(C) सिमोन हालेप
(D) मारिया शारापोवा

5. महिला एकल विंबलडन 2018 खिताब किसने ​जीता था?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) एन्जेलिक केर्बर
(B) सेरेना विलियम्स
(C) सिमोन हालेप
(D) मारिया शारापोवा

6. एक विख्यात भारतीय टेनिस खिलाड़ी जिसका पुत्र भी भारत का अग्रणी टेनिस खिलाड़ी रहा है?

(A) प्रकाश अमृतराज
(B) विजय अमृतराज
(C) अशोक अमृतराज
(D) महेश भूपति

7. सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न पुरस्कार कब मिला?

(A) वर्ष 2013
(B) वर्ष 2014
(C) वर्ष 2015
(D) वर्ष 2016

8. सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी कौन है?

(A) डी. गुकेश
(B) आर प्रागनंदा
(C) विश्वनाथ आनंद
(D) सर्जिय कारजाकिन

9. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कौन है?

(A) राहुल जौहरी
(B) डेविड रिचर्डसन
(C) शशांक मनोहर
(D) मनु साहनी

10. नीरज चोपड़ा का संबंध किस खेल से है?

(A) तारगोला फेंक (हैमर थ्रो)
(B) भाला फेंक (जैवलिन थ्रो)
(C) गोला फेंक (शॉटपुल थ्रो)
(D) चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो)

11. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच कौन है?

(A) हरेंद्र सिंह
(B) मनप्रीत सिंह
(C) चिंग्लेनसाना सिंह
(D) ग्राहम रीड

12. बजरंग पूनिया किस खेल से संबंधित है?

(A) क्रिकेट
(B) कुश्ती
(C) टेनिस
(D) हॉकी

13. सिनसिनाटी मास्टर्स टूर्नामेंट 2018 का विजेता कौन है?

(A) रोजर फेडरर
(B) नोवाक जोकोविच
(C) जुआन मार्टिन डेल पोट्रो
(D) केई निशिकोरी

14. एशिया कप 2018 का विजेता कौन है?

(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका

15. राष्ट्रीय खेल दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?

(A) मिलखा सिंह
(B) डॉन ब्रैडमैन
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) ध्यानचंद सिंह