खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय क्रिकेट टीम का मैच कब है?

(A) 8 जून, 2019
(B) 5 जून, 2019
(C) 15 जून, 2019
(D) 21 जून, 2019

2. 2019 का क्रिकेट विश्व कप कहां पर होगा?

(A) भारत
(B) इग्लैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) ऑस्ट्रेलिया

3. क्रिकेट विश्व कप 2019 कब से चालू है?

(A) 03 मई से 04 जुलाई 2019
(B) 30 मई से 14 जुलाई 2019
(C) 15 मई से 24 जुलाई 2019
(D) 30 जून से 14 जुलाई 2019

4. खेलों और फिटनेस के प्रति जागरूक करने वाला ऐप कौन सा है?

(A) भीम ऐप
(B) खेलों इंडिया ऐप
(C) वर्क इंडिया ऐप
(D) क्लिप इंडिया ऐप

5. विसडेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019 कौन है?

(A) टैमी ब्यूमोंट
(D) विराट कोहली
(C) जोस बटलर
(B) रोरी बर्न्स

6. बीसीसीआई के लोकपाल कौन है?

(A) न्यायाधीश एस.ए. बोब्डे
(D) न्यायाधीश डी.के. जैन (रिटायर्ड)
(C) न्यायाधीश अभय मनोहर सापरे
(B) न्यायाधीश एके सीकरी

7. हॉकी टीम के कोच कौन है?

(A) हरेंद्र सिंह
(B) ग्राहम रीड
(C) मनप्रीत सिंह
(D) चिंग्लेनसाना सिंह

8. फीफा परिषद में चुने जाने वाले पहले भारतीय सदस्य कौन है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) सुब्रत दत्ता
(B) प्रफुल्ल पटेल
(C) ​सचिन तेंदुलकर
(D) शरद पवार

9. ‘281 एंड बियॉन्ड’ किसकी आत्मकथा है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) युवराज सिंह
(B) वीवीएस लक्ष्मण
(C) ​सचिन तेंदुलकर
(D) हरभजन सिंह

10. राइडर कप किस खेल से संबंधित है?
Question Asked : SSC CHSL 2015, SSC Tax Asst. 2007

(A) बैडमिंटन
(B) गोल्फ
(C) क्रिकेट
(D) टेनिस

11. ओलम्पिक का मुख्यालय कहां है?
Question Asked : SSC Stenographer Grade D 2005

(A) न्यूयॉर्क, अमेरिका
(B) लुसाने, स्विटजरलैंड
(C) लुसाने, स्विट्ज़रलैण्ड
(D) द हेग, नीदरलैंड

12. पहला ओलंपिक का आयोजन कब हुआ?
Question Asked : SSC Stenographer Grade D 2005

(A) 212 ईसा पूर्व
(B) 324 ईसा पूर्व
(C) 776 ईसा पूर्व
(D) 1896 ईस्वीं

13. रणजी ट्रॉफी 2019 किसने जीता?

(A) सौराष्ट्र
(B) बंगाल
(C) विदर्भ
(D) हैदराबाद

14. रणजी ट्रॉफी किससे संबंधित है?
Question Asked : SSC Steno. 2014, SSC CGL Tier I 2014

(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) इनमें से कोई नहीं

15. किस पहले मेजबान देश ने क्रिकेट विश्व कप जीता था?
Question Asked : SSC Matric Level 2008

(A) वेस्टइंडीज
(B) इंग्लैड
(C) श्रीलंका
(D) आॅस्ट्रेलिया