खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. उबेर कप किस खेल से संबंधित है?

(A) बेसबॉल
(B) बॉक्सिंग
(C) बैडमिंटन
(D) बॉलीबॉल

2. नेहरू ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

(A) अर्निस
(B) हॉकी
(C) आयल रेसलिंग
(D) एथलेटिक्स

3. सुल्तान अजलन शाह कप किस खेल से सम्बंधित है?

(A) स्वम्मिंग
(B) हॉकी
(C) हैंडबॉल
(D) हाईड एंड सीक

4. रंगास्वामी कप किस खेल से संबंधित है?

(A) चेस
(B) जूडो
(C) हॉकी
(D) टेनिस

5. बेटन कप किस खेल से संबंधित है?

(A) स्वम्मिंग
(B) हॉकी
(C) हैंडबॉल
(D) हाईड एंड सीक

6. आगा खां कप किस खेल से संबंधित है?

(A) तेजो
(B) हॉकी
(C) पाटो
(D) पोलो

7. अजलान शाह कप किस खेल से संबंधित है?

(A) टेबल टेनिस
(B) हॉकी
(C) ताईकावांडो
(D) तीरंदाजी

8. अजमल शाह कप किस खेल से संबंधित है?

(A) चेस
(B) जूडो
(C) जैवलीन थ्रो
(D) हॉकी

9. यूरो कप किस खेल से संबंधित है?

(A) फ़ुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) गोल्फ
(D) घोड़ो की दौड़

10. संतोष ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

(A) वेट लिफ्टिंग
(B) वॉली बॉल
(C) साइकिल रेस
(D) फुटबॉल

11. डीसीएम ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

(A) फुटबॉल
(B) जूडो
(C) जैवलीन थ्रो
(D) टेनिस

12. सुब्रतो कप किस खेल से संबंधित है?

(A) वेट लिफ्टिंग
(B) वॉली बॉल
(C) साइकिल रेस
(D) फुटबॉल

13. रोवर्स कप किस खेल से संबंधित है?

(A) फुटबॉल
(B) बिलियडर्स
(C) बुज़काशी
(D) बेडमिंटन

14. फेडरेशन कप किस खेल से संबंधित है?

(A) फुटबॉल
(B) लॉन्ग जम्प
(C) वल्टिंग
(D) वाटर पोलो

15. फीफा वर्ल्ड कप किस खेल से संबंधित है?

(A) फुटबॉल
(B) भारोतोलन
(C) मार्बल्स
(D) रग्बी यूनियन