खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता कौन थे?

(A) खशाबा जाधव
(B) राशिद
(C) दादासाहब जाधव
(D) नीरज चोपड़ा

2. शीतकालीन ओलंपिक खेल कब शुरू हुए?

(A) 1986
(B) 1924
(C) 1990
(D) 1928

3. सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम किसने जीता है?

(A) रोज़र फ़ेडरर
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाक जोकोविक
(D) पीट संप्रास

4. मैग्नस कार्लसन किस खेल से संबंधित है?

(A) टेबिल टेनिस
(B) शतरंज
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट

5. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) मार्क कोड्रोन
(B) नरेंद्र बत्रा
(C) डॉ. संजय कपूर
(D) भावेश पटेल

6. शतरंज में प्रथम विश्व चैंपियन भारतीय कौन है?

(A) कृष्णन शशिकिरण
(B) सात बार
(C) पेंद्याला हरिकृष्ण
(D) दिव्येंदु बरुआ

7. भारत का वर्तमान खेल मंत्री कौन है 2022

(A) राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़
(B) अनुराग ठाकुर
(C) किरण रिजिजू
(D) रविशंकर प्रसाद

8. लियोनेल मेसी ने ‘बैलन डि ओर’ अवॉर्ड कितनी बार जीता है?

(A) पांच बार
(B) सात बार
(C) नौ बार
(D) दस बार

9. Ballon d’Or अवॉर्ड क्या है?

(A) संगीत पुरस्कार
(B) खेल पुरस्कार
(C) लेखन पुरस्कार
(D) फिल्म पुरस्कार

10. बैडमिंटन विश्व महासंघ ने किसे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया?

(A) पीवी सिंधु
(B) श्रीकांत किदांबी
(C) प्रकाश पादुकोण
(D) साइना नेहवाल

11. क्रिकेट बॉल कितने ग्राम की होती है?

(A) 105.9 और 110 ग्राम के बीच
(B) 115.9 और 123 ग्राम के बीच
(C) 155.9 और 163 ग्राम के बीच
(D) 170.9 और 183 ग्राम के बीच

12. क्रिकेट कौन कौन सी गेंद से खेला जाता है?

(A) कूकाबुरा
(B) ड्यूक
(C) एसजी
(D) उपयुक्त सभी

13. क्या फ्री हिट पर स्टंप आउट होता है या नहीं?

(A) नहीं
(B) हां
(C) कह नहीं सकते
(D) इनमें से कोई नहीं

14. पुलेला गोपीचंद की पत्नी कौन है?

(A) साइना नेहवाल
(B) सानिया मिर्जा
(C) पी.वी.वी. लक्ष्मी
(D) साइना लक्ष्मी

15. भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच कौन बने है?

(A) रवि शास्त्री
(B) विक्रम राठौर
(C) राहुल द्रविड़
(D) महेंद्र सिंह धोनी