खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. राधा मोहन कप किस खेल से सम्बंधित है?

(A) तेजो
(B) होकी
(C) पाटो
(D) पोलो

2. क्लासिक कप किस खेल से संबंधित है?

(A) कबड्डी
(B) पोलो
(C) कुश्ती
(D) कैरम

3. एजरा कप किस खेल से संबंधित है?

(A) बोर्ड जम्प
(B) भारोतोलन
(C) मार्बल्स
(D) पोलो

4. बर्दवान कप किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) कबड्डी
(B) काईट फ्लाइंग
(C) कुश्ती
(D) कैरम

5. विंबलडन ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

(A) लॉन टेनिस
(B) भारोतोलन
(C) मार्बल्स
(D) रग्बी यूनियन

6. हाफ मैन कप किस खेल से संबंधित है?

(A) अर्निस
(B) आइस हॉकी
(C) टेनिस
(D) एथलेटिक्स

7. विंबलडन कप किस खेल से संबंधित है?

(A) बोर्ड जम्प
(B) लॉन टेनिस
(C) मार्बल्स
(D) रग्बी यूनियन

8. रोजर्स कप किस खेल से संबंधित है?

(A) प्लेइंग कार्ड्स
(B) फील्ड हॉकी
(C) टेनिस
(D) बास्केटबॉल

9. मर्सिडीज कप किस खेल से संबंधित है?

(A) कबड्डी
(B) काईट फ्लाइंग
(C) कुश्ती
(D) टेनिस

10. पूर्णिमा कप किस खेल से सम्बंधित है?

(A) वॉलीबॉल
(B) क्रिकेट
(C) गोल्फ
(D) घोड़ो की दौड़

11. रहमतुल्ला कप किस खेल से संबंधित है?

(A) टेबल टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) ताईकावांडो
(D) तीरंदाजी

12. नारंग कप किस खेल से संबंधित है?

(A) प्लेइंग कार्ड्स
(B) फील्ड हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) बास्केटबॉल

13. थॉमस कप किस खेल से संबंधित है?

(A) तेजो
(B) बैडमिंटन
(C) पाटो
(D) पोलो

14. चड्ढा कप किस खेल से संबंधित है?

(A) बैडमिंटन
(B) क्रिकेट
(C) गोल्फ
(D) घोड़ो की दौड़

15. कोनिका कप किस खेल से संबंधित है?

(A) स्वम्मिंग
(B) बैडमिंटन
(C) हैंडबॉल
(D) हाईड एंड सीक