खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. फिरोजशाह कोटला स्टेडियम कहां पर है?

(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) जयपुर
(D) महाराष्ट्र

2. मोहाली क्रिकेट स्टेडियम किस राज्य में है?

(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) नई दिल्ली

3. मोहाली स्टेडियम कहां पर स्थित है?

(A) कोलकाता
(B) जयपुर
(C) चंडीगढ़
(D) नई दिल्ली

4. 2020 के ओलंपिक खेल कहाँ पर आयोजित होंगे?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) पेरिस
(B) बीजिंग
(C) टोक्यो
(D) रियो डी जनेरियो

5. अर्जुन पुरस्कार कौन देता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) खेल मंत्री
(C) उप राष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति

6. अर्जुन पुरस्कार 2019 किसे दिया गया?

(A) नीरज चोपड़ा
(B) जिन्सन जॉनसन
(C) रोहन बोपन्ना
(D) पुरस्कारों का घोषणा अभी होगी

7. अर्जुन पुरस्कार कब प्रारंभ हुआ था?

(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 1961
(C) वर्ष 1967
(D) वर्ष 1971

8. अर्जुन पुरस्कार किससे संबंधित है?

(A) फिल्म
(B) खेल
(C) कला
(D) संगीत

9. वाकर कप किस खेल से संबंधित है?

(A) बेसबॉल
(B) गोल्फ
(C) बॉल
(D) बॉलीबॉल

10. होल्कर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

(A) स्वम्मिंग
(B) ब्रिज
(C) हैंडबॉल
(D) हाईड एंड सीक

11. डर्बी कप किस खेल से संबंधित है?

(A) टेबल टेनिस
(B) डिस्कस थ्रो
(C) ताईकावांडो
(D) हॉर्स रेस

12. चाइना कप किस खेल से संबंधित है?

(A) जिमनास्टिक
(B) जूडो
(C) जैवलीन थ्रो
(D) टेनिस

13. वेलिंग्टन ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

(A) रेसलिंग
(B) लॉन्ग जम्प
(C) नौकायन
(D) वाटर पोलो

14. वेलिंग्टन कप किस खेल से संबंधित है?

(A) रेसलिंग
(B) लॉन्ग जम्प
(C) नौकायन
(D) वाटर पोलो

15. एडमिरल कप किस खेल से संबंधित है?

(A) नौकायन
(B) लॉन्ग जम्प
(C) वल्टिंग
(D) वाटर पोलो