खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. डूरंड कप 2019 विजेता कौन है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) मोहन बगान
(B) आर्मी ग्रीन
(C) गोकुलम केरला
(D) पुणे एफसी

2. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच कौन है?

(A) मिकी आर्थर
(B) अजहर महमूद
(C) मिसबाह उल हक
(D) ग्रांट फ्लावर

3. भारत में संस्कृत दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 29 सितम्बर
(B) 14 नवम्बर
(C) 15 अगस्त
(D) 15 जुलाई

4. एफआईएम विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?

(A) बी के थेलमा
(B) चंद्रिमा शाहा
(C) ऐश्वर्या पिस्सी
(D) अर्चना भट्टाचार्य

5. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) 29 सितम्बर
(B) 14 नवम्बर
(C) 29 अगस्त
(D) 29 जुलाई

6. भारत ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में कब भाग लिया?

(A) वर्ष 1926
(C) वर्ष 1930
(B) वर्ष 1934
(D) वर्ष 1958

7. राष्ट्रमंडल खेल में भारत कब शामिल हुआ?

(A) वर्ष 1930
(B) वर्ष 1934
(C) वर्ष 1938
(D) वर्ष 1958

8. गुरुदेव सिंह गिल किस खेल से जुड़े हुए हैं?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) कुश्ती
(D) मुक्केबाजी

9. लोना शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) ताईकावांडो
(B) तीरंदाजी
(C) फील्ड हॉकी
(D) कबड्डी

10. रेडर शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) कबड्डी
(B) बैडमिन्टन
(C) बॉलीबॉल
(D) भारोतोलन

11. बोनस शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) कबड्डी
(B) जूडो
(C) टेबल टेनिस
(D) ताईकावांडो

12. बटरफ्लाई शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) वाटर पोलो
(B) तैराकी
(C) आइस हॉकी
(D) आयल रेसलिंग

13. नॉक-आउट शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) बॉक्सिंग
(B) भारोतोलन
(C) रग्बी यूनियन
(D) वाटर पोलो

14. डायमंड शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) भारोतोलन
(B) रग्बी यूनियन
(C) वाटर पोलो
(D) बेसबॉल

15. चेकमेट शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) रग्बी यूनियन
(B) वाटर पोलो
(C) शतरंज
(D) आइस हॉकी