खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. तीरंदाजी किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) चीन
(B) भूटान
(C) जापान
(D) तुर्की

2. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) इंटरनेट
(B) इंट्रानेट
(C) लैन
(D) याहू, कॉम

3. एशिया का पहला शहर जिसने ओलंपिक खेलों की मेजबानी की?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बीजिंग
(B) टोक्यो
(C) क्वालालंपुर
(D) बैंकॉक

4. फ्रीस्टाइल शब्द किस खेल से जुड़ा हुआ है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) टेनिस
(B) खो खो
(C) कबड्डी
(D) तैराकी

5. राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कितने वर्ष बाद किया जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कोई अवधि निश्चित नहीं है
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष

6. भारत ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों की कब मेजबानी की?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वर्ष 1990
(B) वर्ष 1998
(C) वर्ष 2002
(D) वर्ष 2010

7. पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली दो टीमों कौनसी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कनाडा और ब्रिटेन
(B) ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया
(C) कनाडा और अमेरिका
(D) ब्रिटेन और अमेरिका

8. 2015 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सायना नेहवाल
(B) सानिया मिर्जा
(C) विजय कुमार
(D) मैरी कॉम

9. प्रथम ओलंपिक खेलों का आयोजन कहां हुआ था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) यूनान
(D) इटली

10. भारत में एशियाई खेलों का आयोजन किस वर्ष हुआ था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1978
(B) 1982
(C) 1986
(D) 1990

11. ‘ट्रिपल्स’ किसका नया प्रारूप है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) बॉक्सिंग (मुक्केबाजी)
(B) जूडो
(C) चैस (शतरंज)
(D) बैडमिण्टन

12. इटालियन ओपन वुमेन टेनिस सिंगल्स 2019 की विजेता कौन है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) कैरोलिना प्लिस्कोवा
(B) जोहान्ना कोण्टा
(C) नाओमी ओसाका
(D) सेरेना विलियम्स

13. खो खो के मैदान की लंबाई कितनी होती है?

(A) 39 मीटर
(B) 49 मीटर
(C) 59 मीटर
(D) 29 मीटर

14. क्रिकेट में विकेट की लंबाई कितनी होती है?

(A) 58 इंच
(B) 48 इंच
(C) 28 इंच
(D) 38 इंच

15. क्रिकेट मैच की पिच की लंबाई कितनी होती है?

(A) 11 गज
(B) 33 गज
(C) 44 गज
(D) 22 गज