खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय महिला हॉकी टीम कप्तान 2020

(A) हरमनप्रीत कौर
(B) मिताली राज
(C) रानी रामपाल
(D) रितु रानी

2. 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होगा?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) बर्लिन
(B) पेरिस
(C) टोक्यो
(D) लॉस एन्जिलीस

3. 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल कहाँ होंगे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) बर्लिन
(B) पेरिस
(C) टोक्यो
(D) लॉस एन्जिलीस

4. 25 टेस्ट शतक बनाने वाला दूसरा सबसे तेज बल्लेबाज कौन हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) विराट कोहली
(B) माहेला जयवर्धने
(C) केन विलियमसन
(D) स्टीव स्मिथ

5. योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के पुरुष एकल के विजेता कौन थे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) विक्टर ऐक्सल्सन
(B) लिन डैन
(C) केन्तो मोमोता
(D) शि युकी

6. सुल्तान जोहोर कप 2019 के विजेता कौन है?

(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन
(D) ईरान

7. वुशु विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय कौन है?

(A) सुशील कुमार
(B) दिनेश कार्तिक
(C) प्रवीन कुमार
(D) मुरली विजय

8. विजय हजारे ट्रॉफी 2019 किसने जीता?

(A) तमिलनाडु टीम
(B) दिल्ली टीम
(C) कर्नाटक टीम
(D) गुजरात टीम

9. 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर कौन है?

(A) मिताली राज
(B) झूलन गोस्वामी
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) स्मृति मंधाना

10. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) माहिम वर्मा
(B) जय शाह
(C) सौरव गांगुली
(D) जयेश जॉर्ज

11. अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) अनिल खन्ना
(B) लियांड्रो नेग्रे
(C) सेबास्टियन
(D) डेविड हैगेर्टी

12. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) अनिल खन्ना
(B) लियांड्रो नेग्रे
(C) डेविड हैगेर्टी
(D) अकीला उरंकर

13. गोल्डन बूट अवार्ड 2019 किसने जीता?

(A) कायलियन म्बापे
(B) लियोनेल मेसी
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(D) वर्जिल वान दिक

14. फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर 2019 के विजेता कौन बना?

(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(B) लियोनेल मेसी
(C) एंटोनी ग्रीज़मैन
(D) वर्जिल वान दिक

15. राजस्थान में बास्केटबॉल की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 1950 ई.
(B) 1948 ई.
(C) 1970 ई.
(D) 1980 ई.