खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. युकी भांवरी का संंबंध किस खेल से है?

(A) टेनिस
(B) तैराकी
(C) बैडमिंटन
(D) हॉकी

2. रानी रामपाल का संंबंध किस खेल से है?

(A) टेनिस
(B) तैराकी
(C) बैडमिंटन
(D) हॉकी

3. वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 पुस्कार किसने जीता?

(A) स्टेनिसलाव
(B) रिया स्टिन
(C) क्रिस्टीन सिंक्लेयर
(D) रानी रामपाल

4. एशियाई खेल 2022 कहां संपन्न किया जाएगा?

(A) तुर्कमेनिस्तान
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) चीन

5. खेल विधि के जन्मदाता कौन है?

(A) काल्पनिक
(B) लियोपोल्ड बैलक
(C) आलपोर्ट
(D) फ्रोबेल

6. मुंबई इंडियंस का मालिक कौन है?

(A) कलानिधि मारन और सन टीवी नेटवर्क
(B) जूही चावला और जय मेहता
(C) रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट
(D) मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मालिक कौन है?

(A) कलानिधि मारन और सन टीवी नेटवर्क
(B) जूही चावला और जय मेहता
(C) रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट
(D) शाहरुख खान

8. सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है?

(A) कलानिधि मारन और सन टीवी नेटवर्क
(B) जूही चावला और जय मेहता
(C) रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट
(D) शाहरुख खान

9. कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है?

(A) शाहरुख खान
(B) जूही चावला और जय मेहता
(C) रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट
(D) उपयुक्त सभी

10. किंग्स इलेवन पंजाब का मालिक कौन है?

(A) प्रीति जिंटा
(B) नेस वाडिया
(C) मोहित बर्मन और करण पॉल
(D) उपयुक्त सभी

11. दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है?

(A) एन श्रीनिवासन
(B) महेंद्र कुमार शर्मा
(C)जीएमआर ग्रुप तथा जेएसडब्ल्यू ग्रुप
(D) मनोज बदले

12. राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है?

(A) एन श्रीनिवासन
(B) महेंद्र कुमार शर्मा
(C) मनोज बदले
(D) शाहरुख खान

13. चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है?

(A) गांधी मल्लिका अर्जुन
(B) नीता अंबानी
(C) एन श्रीनिवासन
(D) शाहरुख खान

14. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के वर्तमान अध्यक्ष 2020

(A) जैक्स रोगे
(B) थॉमस बाक
(C) यू जैकिंग
(D) उगुर एर्डनर

15. भारतीय महिला हॉकी टीम कोच 2020

(A) रोलेंट ओल्टमंस
(B) शोर्ड मारिन
(C) हरेंद्र सिंह
(D) रितु रानी