खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. रणजी ट्रॉफी किस खेल में दी जाती है?

(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) कबड्डी

2. क्रिकेट का प्रथम विश्वकप कब हुआ था?

(A) 7 जून, 1975
(B) 17 जुलाई, 1976
(C) 21 जून, 1983
(D) 7 अगस्त, 1980

3. अभिलिखित प्रथम ओलंपिक खेल कब आयोजित हुए थे?

(A) 825 ई.पू.
(B) 776 ई.पू.
(C) 320 ई.पू.
(D) 80 ई.

4. भारतीय क्रिकेट में पहला टेस्ट सेंचुरियन कौन था?

(A) बीन मांकड़
(B) सी. के. नायडू
(C) लाला अमरनाथ
(D) मंसूर अली पदौली

5. ‘पटिंग’ शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) हॉकी
(B) शतरंज
(C) गोल्फ
(D) बिलियर्डज

6. ‘रायडर कप’ किस खेल में दिया जाता है?

(A) बेस बॉल
(B) बास्केटबॉल
(C) ताश
(D) गोल्फ

7. राष्ट्रमंडल खेल पहली बार कब आयोजित किए गए थे?

(A) वर्ष 1948
(B) वर्ष 1938
(C) वर्ष 1934
(D) वर्ष 1930

8. ‘बटरफ्लाई स्ट्रोक’ किस खेल से संबंधित है?

(A) टेनिस
(B) वॉलीबॉल
(C) कुश्ती
(D) तैराकी

9. मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है?

(A) 28 मील 385 गज
(B) 24 मील 385 गज
(C) 26 मील 385 गज
(D) 25 मील 385 गज

10. किस खेल में फ्री थ्रो दिया जाता है?

(A) वॉलीबाल
(B) फुटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) क्रिकेट

11. किस खेल के खिलाड़ी को ‘पुगलिस्ट’ कहा जाता है?

(A) कुश्ती (रेसलिंग)
(B) मुक्केबाजी (बाक्सिंग)
(C) भाला फैंक (जेवलिन थ्रो)
(D) स्प्रिंटर

12. ओलंपिक खेलों में प्रथम स्वर्ण पदक जीतने वाला आदिवासी कौन है?

(A) मारिया मुटोला
(B) कैथी फ्रीमैन
(C) लोरेन ग्राहम
(D) कैथेराइन मेरी

13. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 16 अगस्त
(B) 2 फरवरी
(C) 18 दिसंबर
(D) 23 जून

14. फुटबॉल गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है?

(A) 20 फुट
(B) 22 फुट
(C) 24 फुट
(D) 26 फुट

15. शतरंज के खेल की उत्पत्ति कहाँ से हुई?

(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) इटली