खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. क्रिकेट का बैट बनाने के लिए किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?

(A) लिनन यूसीटेटिसोइमम
(B) मोरस एल्बा
(C) सैलिक्स परप्युरिया
(D) सेड्रस देवदार

2. ब्राबोर्न स्टेडियम कहां स्थित है?

(A) कटक
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) जमशेदपुर

3. क्रिकेट का मक्का किसे कहते है?

(A) ईडन गार्डन्स
(B) मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड
(C) ग्रीन पार्क
(D) लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

4. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है?

(A) टेनिस
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) कुश्ती

5. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) इटली
(B) स्विट्जरलैंड
(C) बेल्जियम
(D) फ्रांस

6. पुलेला गोपीचंद किस खेल से संबंधित है?

(A) बैडमिंटन
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट

7. पिचर शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) कुश्ती
(B) मुक्केबाजी
(C) बेस बॉल
(D) बास्केटबॉल

8. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाला एकमात्र भारतीय खिलाड़ी कौन है?

(A) सचिन तेंदुलकर
(B) वीरेंद्र सहवाग
(C) सौरव गांगुली
(D) एम.एस. धोनी

9. इडेन गार्डेंस (कोलकाता) किस खेल से संबंधित है?

(A) बास्केटबाल से
(B) फुटबाल से
(C) क्रिकेट से
(D) हॉकी से

10. वाटर पोलो में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 7 खिलाड़ी
(B) 9 खिलाड़ी
(C) 5 खिलाड़ी
(D) 4 खिलाड़ी

11. राष्ट्रमंडल खेलों का प्रथम आयोजन कहां हुआ?

(A) लंदन (यू.के.)
(B) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
(C) हैमिल्टन (कनाडा)
(D) ऑकलैंड (न्यूजीलैंड)

12. 7 प्रमुख सागर तैरकर पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है?

(A) चांदिनी
(B) बुला चौधरी
(C) मृदुला राजीव
(D) प्रिया शानभाग

13. भारत में ‘फेडरेशन कप’ का संबंध किस खेल से है?

(A) हॉकी
(B) फुटबाल
(C) बास्केटबॉल
(D) बैडमिंटन

14. संयुक्त राज्य अमेरिका का लोकप्रिय खेल क्या है?

(A) बेसबॉल
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) लॉन टेनिस

15. सूर्य नमस्कार में कितने चरण होते हैं?

(A) 24 चरण
(B) 12 चरण
(C) 6 चरण
(D) 3 चरण