खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. स्मैश शब्द किस खेल से सम्बंधित है?

(A) हॉकी
(B) बॉक्सिंग
(C) वॉलीबॉल
(D) क्रिकेट

2. ओलंपिक झंडे में कितने रिंग्स होते हैं?

(A) 4 रिंग्स
(B) 5 रिंग्स
(C) 6 रिंग्स
(D) 7 रिंग्स

3. लेडी रतन टाटा ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

(A) बास्केटबॉल
(B) हॉकी
(C) खो-खो
(D) क्रिकेट

4. दीपिका कुमारी का संबंध किस खेल से है?

(A) तीरंदाजी
(B) जिम्नास्टिक
(C) बैडमिंटन
(D) एथलेटिक्स

5. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम छिन्न अंग वाली भारतीय महिला कौन है?

(A) अरुणिमा सिन्हा
(B) बछेंद्री पाल
(C) संतोष यादव
(D) प्रेमलता अग्रवाल

6. ‘ब्रिज’ किसमें अपनायी जाने वाली तकनीक है?

(A) एथलेटिक्स
(B) कुश्ती
(C) भारोत्तोलन
(D) कराटे

7. बेटन कप किस खेल से संबंध रखता है?

(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) वॉलीबॉल

8. सी.के. नायडू कप किस खेल से संबंधित है?

(A) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) गोल्फ

9. ब्लेड रनर के नाम से कौन जाना जाता है?

(A) उसैन वोल्ट
(B) ऑस्कर पिस्टोरियस
(C) कार्ल ल्यूईस
(D) बेन जॉनसन

10. रियो ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता?

(A) बबिता कुमारी
(B) न​रसिंह यादव
(C) पी.वी. सिंधु
(D) साक्षी मलिक

11. नीरज चोपड़ा किस खेल से संबंधित है?

(A) कबड्डी
(B) क्रिकेट
(C) भाला फेंक
(D) कुश्ती

12. शिवा थापा किस खेल से संबंधित है?

(A) बैडमिंटन
(B) लॉन टेनिस
(C) मुक्केबाजी
(D) क्रिकेट

13. ओलंपिक खेलों में एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन है?

(A) अभिनव बिंद्रा
(B) सुशील कुमार
(C) आर. वी. एस. राठौर
(D) लिएंडर पेस

14. जूडो में सर्वोच्च उपाधि क्या है?

(A) काली बेल्ट
(B) दसवां डैन
(C) पीली बेल्ट
(D) बारहवां डैन

15. रग्बी फुटबॉल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 15 खिलाड़ी
(B) 16 खिलाड़ी
(C) 12 खिलाड़ी
(D) 11 खिलाड़ी