खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. ‘गैम्बिट’ शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) बास्केटबॉल
(B) शतरंज
(C) मुक्केबाजी
(D) गोल्फ

2. मलेशिया का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?

(A) बैडमिंटन
(B) हॉकी
(C) टेबल टेनिस
(D) शतरंज

3. कैलिबर किस खेल से संबंधित है?

(A) शूटिंग
(B) साइकलिंग
(C) बेसबॉल
(D) गोल्फ

4. ​नितिन थिमैया किस खेल से संबंधित है?

(A) टेबल टेनिस
(B) मुक्केबाजी
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी

5. आगा खां कप किस खेल में दिया जाता है?

(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) लॉन टेनिस
(D) हॉकी

6. पीवी सिंधु कौन सा खेल खेलती है?

(A) शूटिंग (निशानेबाजी)
(B) मुक्केबाजी
(C) तैराकी
(D) बैडमिंटन

7. उबेर कप किस खेल में दिया जाता है?

(A) फुटबॉल
(B) हैंडबॉल
(C) बैडमिंटन
(D) स्कवैश

8. नौका दौड़ किस पर्व से संबंधित है?

(A) पोंगल
(B) उगादी
(C) ओणम
(D) बिहु

9. हरियाणा हरिकेन के नाम से कौन प्रसिद्ध है?

(A) अजय जडेजा
(B) अजय रत्स
(C) कपिल देव
(D) नवाब पटौदी

10. क्रिकेट बैट के लिए विलो कहाँ से प्राप्त होता है?

(A) उष्ण कटिबंधीय वन
(B) वर्षा प्रचुर वन
(C) पतझड़ी वन
(D) शंकुवृक्षी वन

11. इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाला प्रथम भारतीय कौन है?

(A) आरती साहा
(B) मिहिर सेन
(C) पी.के. बनर्जी
(D) विक्रम मर्चेंट

12. बुल्स आई शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) बॉक्सिंग
(B) बास्केट बॉल
(C) पोलो
(D) शूटिंग

13. बुली (Bulley) किस खेल से संबंधित है?

(A) किक्रेट
(B) हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस

14. पंकज आडवाणी कौन से खेल से संबंधित है?

(A) बिलियर्ड्स
(B) बॉक्सिंग
(C) क्रिकेट
(D) बैडमिंटन

15. रोल-इन शब्द किस खेल से सम्बंधित है?

(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) हॉकी
(D) गोल्फ