खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) का अध्यक्ष कौन है?

(A) डोला बनर्जी
(B) दीपा मलिक
(C) दीपा कर्माकर
(D) कोमलिका बारी

2. तीरंदाजी विश्व चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?

(A) दीपा मलिक
(B) डोला बनर्जी
(C) दीपा कर्माकर
(D) कोमलिका बारी

3. पाक बल्लेबाज़ उमर अकमल को भ्रष्टाचार के आरोप में कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है?

(A) 5 साल
(B) 3 साल
(C) 1 साल
(D) 4 साल

4. विजडन पुरस्कार 2019 किसे दिया गया?

(A) विराट कोहली
(B) बेन स्टोक्स
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) जो रूट

5. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 का आयोजन कब होगा?

(A) 15 से 24 जुलाई 2021 के बीच
(B) 15 से 24 जुलाई 2022 के बीच
(C) 15 से 24 अक्टूबर 2022 के बीच
(D) 15 से 24 नवंबर 2022 के बीच

6. विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(A) नेपाल
(A) सर्बिया
(C) भारत
(D) चीन

7. अर्जुन पुरस्कार की राशि कितनी है?

(A) 4,00,000 रुपये
(B) 5,00,000 रुपये
(C) 5,50,000 रुपये
(D) 7,00,000 रुपये

8. कोपा कप किस खेल से संबंधित है?

(A) क्रिकेट
(B) आइस हॉकी
(C) आयल रेसलिंग
(D) फुटबॉल

9. राष्ट्रमंडल खेल 2022 कहां होगा?

(A) ग्लासगो
(B) दिल्ली
(C) ​बर्मिंघम
(D) डरबन

10. 2022 फीफा विश्व कप में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?

(A) 22 टीमें
(B) 30 टीमें
(C) 32 टीमें
(D) 48 टीमें

11. फीफा विश्व कप 2022 कहां होगा?

(A) रूस
(B) स्पेन
(C) यूक्रेन
(D) कतर

12. टेनिस में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?

(A) लियंडर पेस
(B) महेश भूपति
(C) रमेश कृष्णन
(D) आनंद अमृतराज

13. बोम्बायला देवी किस खेल से जुड़ी है?

(A) कबड्डी
(B) तीरंदाजी
(C) 400 मीटर दौड़
(D) गोला फेंक

14. मेजर ध्यानचंद का जन्म कहां हुआ था?

(A) भोपाल
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) नई दिल्ली

15. ध्यान चंद किस खेल से संबंधित है?

(A) कबड्डी
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल