खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष कौन है?

(A) शशांक मनोहर
(B) इमरान ख्वाजा
(C) अनिल कुंबले
(D) जगमोहन डालमिया

2. 21वीं सदी के भारत के सबसे उपयोगी टेस्ट खिलाड़ी कौन बने है?

(A) विराट कोहली
(B) हार्दिक पांड्या
(C) रविंद्र जडेजा
(D) जसप्रीत बुमराह

3. राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) अशोक गहलोत
(B) सीके खन्ना
(C) रामप्रकाश चौधरी
(D) वैभव गहलोत

4. फिट इंडिया मूवमेंट कब शुरू किया गया?

(A) जुलाई 2019
(B) सितंबर 2019
(C) अक्टूबर 2019
(D) अगस्त 2019

5. BCCI चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता कौन है?

(A) एमएसके प्रसाद
(B) सुनील जोशी
(C) मदनलाल
(D) सौरभ गांगुली

6. महिला T20 वर्ल्ड कप 2020 किसने जीता?

(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) पाकिस्तान
(D) न्यूजीलैंड

7. रणजी ट्रॉफी कितने ओवर का होता है?

(A) 80 ओवर
(B) 90 ओवर
(C) 95 ओवर
(D) 100 ओवर

8. रणजी ट्रॉफी 2020 किसने जीता?

(A) सौराष्ट्र
(B) बंगाल
(C) विदर्भ
(D) हैदराबाद

9. शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022 का आयोजन कहां होगा?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया)
(B) बैंकूवर (कनाडा)
(C) सोची (रूस)
(D) बीजिंग (चीन)

10. एशियाई युवा पैरा खेल 2021 की मेजबानी कौन देश करेगा?

(A) सिंगापुर
(B) श्रीलंका
(C) बहरीन
(D) भारत

11. फीफा रैंकिंग 2020 में भारत का स्थान क्या है?

(A) 100वां स्थान
(B) 108वां स्थान
(C) 118वां स्थान
(D) 121वां स्थान

12. 2022 में राष्ट्रमंडल खेल कहाँ होंगे?

(A) नई दिल्ली
(B) बर्मिंघम
(C) मालदीव
(D) सिंगापुर

13. जीएस लक्ष्मी ने किसमें इतिहास रचा है?
Question Asked : CDS Exam 2019

(A) इंग्लिश काउंटी क्लब के लिए क्रिकेट खेलने वाली वे पहली भारतीय थीं।
(B) वे पहली महिला आईसीसी मैच रेफरी बनीं।
(C) उन्हें वर्ष 2019 के लिए रेमेन मैगसेसे अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था।
(D) उन्हें वर्ष 2019 मे बुकर प्राइज मिला।

14. दुनिया की सर्वाधिक कमाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 12 Question No. 12

(A) नाओमी ओसाका
(B) सेरेना विलियम्स
(C) पीवी सिंधु
(D) कैरोलिन वोज्नियाकी

15. सर्कल स्टाइल और स्टैंडर्ड स्टाइल किस खेल के दो प्रारूप हैं?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 12 Question No. 12

A: कबड्डी
B: वॉलीबॉल
C: खो-खो
D: बास्केटबॉल