खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान कौन है?

(A) रिकी पोन्टिंग
(B) इयोन मॉर्गन
(C) महेंद्र सिंह धोनी
(D) क्रेग यंग

2. दुनिया के नंबर एक गोल्फर कौन बने है?

(A) ब्रूक्स कोपका
(B) जस्टिन थॉमस
(C) मैक्स वर्स्टप्पन
(D) लुईस हैमिल्टन

3. ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2020 के विजेता कौन है?

(A) वाल्टेरी बोटास
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) मैक्स वर्स्टप्पन
(D) जॉन वॉटसन

4. भारतीय फुटबॉल टीम का कप्तान कौन है?

(A) गुरप्रीत सिंह
(B) सुनील छेत्री
(C) क्रिशानू डे
(D) गौतम सरकार

5. ‘खेलो इंडिया’ यूथ गेम्स 2021 की मेजबानी कौन करेगा?

(A) ओडिशा
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) नई दिल्ली

6. भारतीय फुटबॉल टीम के कोच कौन है?

(A) स्टीफन कोंटेंस्टाइन
(B) इगोर स्टिमक
(C) विराट कोहली
(D) ​महेंद्र सिंह धोनी

7. झारखंड की पहली महिला अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी कौन है?

(A) सावित्री पुत्ति
(B) निक्की प्रधान
(C) आश्रित लाकड़ा
(D) विजय निलमणि खलखो

8. गोल्डन बूट अवार्ड 2020 किसने जीता?

(A) कायलियन म्बापे
(B) लियोनेल मेसी
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(D) वर्जिल वान दिक

9. फार्मूला वन चैंपियनशिप किसने जीती है?

(A) माइकल शूमाकर
(B) डेनियल रिकियार्डो
(C) लुईस हैमिल्टन
(D) इनमें से कोई नहीं

10. किस फुटबॉल क्ल​ब ने 34वीं बार ला लीगा खिताब जीता?

(A) बार्सिलोना
(B) एटलेटिको मैड्रिड
(C) रियाल मैड्रिड
(D) विलारियाल

11. The Spirit of Cricket India पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) स्टीफन किंग
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) स्टीव वॉ
(D) ब्रेट ली

12. गोल्डन बूट अवार्ड विजेता कौन है?

(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(B) लियोनल मेसी
(C) मोहम्मद सालाह
(D) रोजर फेडरर

13. बीसीसीआई के वर्तमान सीईओ कौन है?

(A) राहुल जौहरी
(B) शशांक मनोहर
(C) हेमांग अमीन
(D) विराट कोहली

14. Styrian Grand Prix 2020 का खिताब किसने जीता?

(A) मैक्स वर्स्टप्पन
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) वाल्टेरी बोटास
(D) माइकल शूमाकर

15. भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?

(A) रौनक साधवानी
(B) जी आकाश
(C) एम प्रणेश
(D) अमेया ऑडी