खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) कोनेरू हम्पी
(B) जुडित पोल्गर
(C) तानिया सचदेव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. BCCI महिला क्रिकेट टीम चयन समिति की अध्यक्ष कौन है?

(A) मिथु मुखर्जी
(B) रेणु मार्गेट
(C) नीतू डेविड
(D) आरती वैद्य

3. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन है?

(A) अशोक गहलोत
(B) सीके खन्ना
(C) प्रदीप कुमार गुप्ता
(D) वैभव गहलोत

4. एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी के विजेता कौन है?

(A) नोवाक जोकोविच
(B) डिएगो श्वार्ज़मैन
(C) राफेल नडाल
(D) रोजर फेडरर

5. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) पटियाला, पंजाब
(B) जयपुर, राजस्थान
(C) भोपाल, मध्य प्रदेश
(D) खेल गांव, नई दिल्ली

6. यूनीसेफ इंडिया का पहला ‘यूथ एंबेसडर’ किसे बनाया गया है?
Question Asked : Uttarakhand High Court ARO Exam

(A) हिमा दास
(B) पी. वी. सिंधु
(C) सायना नेहवाल
(D) विनेश फोगाट

7. 100 इंटरनेशनल गोल करने यूरोप के पहले खिलाड़ी कौन बने है?

(A) मोहम्मद सलीम
(B) लियोनेल मेसी
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(D) नेमार जूनियर

8. अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) अनिल धुपर
(B) प्रवीण महाजन
(C) अनिल जैन
(D) रोहित राजपाल

9. यूएस ओपन 2020 किसने जीता?

(A) वीनस विलियम्स
(B) गरबाइन मुगुरुजा
(C) सेरेना विलियम्स
(D) सोफिया केनिन

10. डॉन ब्रैडमैन के नाम कितने शतक दर्ज है?

(A) 25 शतक
(B) 27 शतक
(C) 29 शतक
(D) 39 शतक

11. सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट प्रारूप में 25 शतक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज कौन है?

(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) स्टीव स्मिथ
(D) सुनील गावस्कर

12. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 किसे मिला?

(A) रोहित शर्मा और विनेश फोगाट
(B) मनिका बत्रा और रानी रामपाल
(C) मरियप्पन थंगावेलु
(D) उपयुक्त सभी को

13. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार सबसे पहले किसे मिला था?

(A) गीत सेठ
(B) विश्‍वनाथन आनंद
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) धनराज पिल्लै

14. भारत की पहली गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी कहाँ शुरू हुई?

(A) जयपुर
(B) बेंगलुरु
(C) भोपाल
(D) नई दिल्ली

15. पालेर्मो लेडीज ओपन टेनिस टूर्नामेंट की विजेता कौन बनी?

(A) एनेट कोंटावीट
(B) फियोना फेरो
(C) सेरेना विलियम्स
(D) सानिया मिर्जा