खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब कौन सा है?

(A) डलहौजी क्लब
(B) मोहन बागान
(C) स्पोर्टिंग क्लब
(D) ईस्ट बंगाल

2. शारीरिक शिक्षा का स्वर्ण युग कहते हैं?

(A) एथेंस काल
(B) स्पार्टा काल
(C) होमर काल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. तैराकी में सबसे तेज स्ट्रोक कौन सा है?

(A) ब्रेस्ट स्ट्रोक
(B) बटर फ्लाई
(C) फ्री स्टाइल
(D) बैक स्ट्रोक

4. तैराकी कितने प्रकार का होती है?

(A) दो प्रकार की
(B) तीन प्रकार की
(C) चार प्रकार की
(D) सात प्रकार की

5. वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 7 (4 अतिरिक्त)
(B) 8 (3 अतिरिक्त)
(C) 10 (5 अतिरिक्त)
(D) 9 (2 अतिरिक्त)

6. स्नूकर में गेंदों की संख्या कितनी होती है?

(A) 6 गेद
(B) 12 गेद
(C) 1 गेद
(D) 22 गेद

7. स्नूकर में लाल गेंदों की संख्या कितनी होती है?

(A) 6 गेद
(B) 15 गेद
(C) 1 गेद
(D) 12 गेद

8. जूडो किस देश से जन्मा है?

(A) भारत
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) चीन

9. जूडो के मैदान का नाम क्या है?

(A) डोजो
(B) जुजुत्सू
(C) ततामी
(D) सियाइओ

10. जूडो खेल प्रारंभ करने पर कौन सा शब्द बोला जाता है?

(A) डोजो
(B) जुजुत्सू
(C) हजमे
(D) ततामी

11. शतरंज में हाथी कितने कदम चलता है?

(A) 1 कदम
(B) 2 कदम
(C) 8 कदम
(D) 15 कदम

12. शतरंज में राजा कितने कदम चलता है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) एक कदम
(B) दो कदम
(C) चार कदम
(D) आठ कदम

13. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 का शुभंकर क्या था?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) विजय
(B) याया
(C) रोंगमैन
(D) अम्मू

14. कोनेरू हम्पी किस खेल से संबंधित है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) मुक्केबाजी (बॉक्सिंग)
(B) टेबल टेनिस
(C) शतरंज (चेस)
(D) बिलियर्ड्स

15. फ्रेंच ओपन 2020 किसने जीता?

(A) राफेल नडाल
(B) जोकोविच
(C) रोजर फेडरर
(D) मोनिका सेलेस