खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के अध्यक्ष कौन है?

(A) अंजू बॉबी जॉर्ज
(B) आदिले सुमारिवाला
(C) रविंद्र चौधरी
(D) संदीप मेहता

2. ज्योतिर्मयी सिकदर किस खेल से संबंधित है?

(A) क्रिकेट
(B) एथलेटिक्स
(C) निशानेबाजी
(D) कुश्ती

3. गीता जुत्शी का जन्म कब हुआ था?

(A) 6 जनवरी 1959
(B) 2 दिसंबर 1956
(C) 17 अक्टूबर 1970
(D) 26 जनवरी 1949

4. गामा पहलवान की मृत्यु कब और कहां हुई?

(A) मई 1960 लाहौर में
(B) मई 1962 पंजाब में
(C) मई 1964 लाहौर में
(D) मई 1966 पंजाब में

5. गीत सेठी का उपनाम क्या है?

(A) बिग बर्ड
(B) गीत सेठी
(C) पिजन
(D) पेंगुइन

6. कोनेरू हम्पी किस राज्य की रहने वाली है?

(A) पंजाब
(B) आंध्र प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) महाराष्ट्र

7. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(A) कमलजीत संधू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजिया बेगम
(D) बछेंद्री पाल

8. कर्णम मल्लेश्वरी किस राज्य की रहने वाली है?

(A) पंजाब
(B) आंध्र प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) महाराष्ट्र

9. कपिल देव का जन्म कब हुआ था?

(A) 2 फरवरी 1922
(B) 6 जनवरी 1959
(C) 17 अक्टूबर 1970
(D) 26 जनवरी 1949

10. अनिल कुंबले का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 7 अक्टूबर 1970 को दिल्ली में
(B) 15 अक्टूबर 1970 को पुणे में
(C) 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलोर में
(D) 27 अक्टूबर 1970 को केरल में

11. अजय जडेजा की आयु कितनी है?

(A) 45 वर्ष
(B) 47 वर्ष
(C) 49 वर्ष
(D) 52 वर्ष

12. गीत सेठी किस खेल से संबंधित है?

(A) बैडमिंटन
(B) टेनिस
(C) बिलियर्डस्
(D) वॉलीबाल

13. अखिल भारतीय कबड्डी संघ की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1945 में
(B) वर्ष 1949 में
(C) वर्ष 1950 में
(D) वर्ष 1952 में

14. हाफ मैराथन कितने किलोमीटर की होती है?

(A) 42.195 किलोमीटर
(B) 24.159 किलोमीटर
(C) 21.097 किलोमीटर
(D) 12.079 किलोमीटर

15. मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है?

(A) 42 किलोमीटर
(B) 43 किलोमीटर
(C) 42.195 किलोमीटर
(D) 42.250 किलोमीटर