खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. वर्ष 2022 के लिए आईसीसी सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर कौन चुना गया?

(A) सूर्यकुमार यादव
(B) बाबर आजम
(C) विराट कोहली
(D) बेन स्ट्रोक

2. आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 किसे चुना गया है?

(A) सूर्यकुमार यादव
(B) बाबर आजम
(C) विराट कोहली
(D) बेन स्ट्रोक

3. इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल का टाइटल किसने जीता?

(A) कुनलावुत वितिदसर्न
(B) लक्ष्य सेन
(C) विक्टर एक्सेलसन
(D) श्रीकांत किदांबी

4. आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ कब शुरू हुआ?

(A) मार्च 2020 में
(B) जनवरी 2021 में
(C) मार्च 2022 में
(D) जनवरी 2020 में

5. 5 वर्ल्ड कप में गोल करने वाला पहला फुटबॉलर कौन बना है?

(A) लियोनेल मेसी
(B) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(C) एंटोनी
(D) नेमार

6. एशियाई खेल का नामकरण किसने किया?

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) इंदिरा गांधी
(D) प्रोफेसर गुरुदत्त सोंधी

7. लेवर कप 2022 (Laver Cup) की विजेता कौन रही?

(A) यूरोप
(B) विश्व टीम
(C) दोनों टीमें
(D) इनमें से कोई नहीं

8. क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव कहां के रहने वाले हैं?
9. भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे का घर कहां है?
10. प्रिंस ऑफ वेल्स कप किस खेल से संबंधित है?

(A) बेसबॉल
(B) बॉक्सिंग
(C) हॉकी
(D) बॉलीबॉल

11. एआईएफएफ (AIFF) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) बाइचुंग भूटिया
(B) कल्याण चौबे
(C) प्रफुल्ल पटेल
(D) ​एनए हारिस

12. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) बाइचुंग भूटिया
(B) प्रफुल्ल पटेल
(C) ​एनए हारिस
(D) कल्याण चौबे

13. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

(A) मोहन अग्निहोत्री
(B) रमेश ठाकुर
(C) अनिल खन्ना
(D) प्रमोद मल्होत्रा

14. टी-20 में शतक लगाने वाली पहली महिला कौन है?

(A) हरमनप्रीत कौर
(B) डिएंड्रा डॉटिन
(C) हेले मैथ्यूज
(D) मिताली राज

15. भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक कौन है 2022

(A) अनुराग ठाकुर
(B) संदीप प्रधान
(C) नीलम कपूर
(D) किरेन रिजिजू