समाजशास्त्र

समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समाजशास्त्र एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। समाजशास्त्र के नोट्स, समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी, समाजशास्त्र क्वेश्चन आंसर पर अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. अपराधी जन्मजात होते हैं किसने कहा?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) सी लोम्ब्रोसो
(B) चार्ल्स गोरिंग
(C) ई एच सदरलैंड
(D) डब्लू रेकलेस

2. प्रकार्यात्मक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) कूले
(B) के. डेविस
(C) कार्ल मार्क्स
(D) मैक्स वेबर

3. किस आश्रम को धर्म, अर्थ और काम का संगम कहा गया है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) बह्राचर्य
(B) गृहस्थ
(C) वानप्रस्थ
(D) संन्यास

4. वर्ण-व्यवस्था का प्रथम उल्लेख कहां मिलता है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) ऋग्वेद
(B) अर्थर्ववेद
(C) यजुर्वेद
(D) सामवेद

5. प्रतिस्पर्धा को ‘शांतिपूर्ण संघर्ष’ के रूप में किसने वर्णित किया है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) लेविस कोजर
(B) स्पेंसर
(C) वेबर
(D) दुर्खीम

6. ‘शारदा एक्ट’ क्या रोकने के लिए पारित हुआ था?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) विधवा पुनर्विवाह
(B) बाल​ विवाह
(C) देवदासी प्रथा
(D) दहेज प्रथा

7. सामाजिक उद्विकास का सिद्धांत किसने दिया?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) मार्क्स
(B) कोजर
(C) हरबर्ट स्पेंसर
(D) वेबर

8. भारत में सामुदायिक विकास योजना का प्रारंभ कब हुआ?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) वर्ष 1958
(B) वर्ष 1952
(C) वर्ष 1955
(D) वर्ष 1953