समाजशास्त्र

समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समाजशास्त्र एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। समाजशास्त्र के नोट्स, समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी, समाजशास्त्र क्वेश्चन आंसर पर अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. सामाजिक स्तरीकरण का आधार किसे माना जाता है?

(A) वर्ण
(B) जाति
(C) शक्ति
(D) उपर्युक्त सभी

2. ‘जाति एक बंद वर्ग है’ किसने कहा है?

(A) आर. के. मुखर्जी
(B) डी. पी. मुखर्जी
(C) डी. एन. मजूमदार
(D) ए. आर. देसाई

3. प्रकट और अप्रकट प्रकार्य का वर्गीकरण किसने किया?

(A) मैलिनोवस्की
(B) मर्टन
(C) स्पेंसर
(D) दुर्थीम

4. ऐच्छिक सदस्यता किससे संबंधित है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) समुदाय से
(B) समिति से
(C) संस्था से
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

5. सभी सामाजिक परिवर्तन विचारों के माध्यम से घटित होते हैं, किसने कहा?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) के. डेविस
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) एम. जिन्सवर्ग
(D) आगबर्न एवं निमकाफ

6. सामाजिक स्तरीकरण का प्रकार्यात्मक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) कूले
(B) के. डेविस
(C) कार्ल मार्क्स
(D) मैक्स वेबर

7. किस मनोवैज्ञानिक ने बाल्यावस्था को मिथ्या परिपक्वता का काल कहा है?

(A) स्पीयर मैन
(B) रॉस
(C) बिने
(D) टरमैन

8. बालक का मन कोरी स्लेट है किसने कहा?

(A) स्टेनलेहाल
(B) प्लेटो
(C) पियाजे
(D) हरलॉक

9. विकास एक सतत और धीमी प्रक्रिया है किसने कहा?

(A) कॉलसनिक
(B) स्किनर
(C) पियाजे
(D) हरलॉक

10. धर्मनिरपेक्षीकरण का अर्थ क्या है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) सभी धर्मों को समान सम्मान देना
(B) किसी धर्म में विश्वास न करना
(C) प्रत्येक धर्म के प्रति नफरत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की अनुशंसा किसने की थी?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) एल एम सिंघवी समिति
(B) जी के वी राव समिति
(C) बलवन्त राय मेहता समिति
(D) अशोक मेहता समिति

12. आत्म दर्पण का सिद्धांत किसने दिया?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) मीड
(B) फ्रायड
(C) एच.सी. कूले
(D) ब्लूमर

13. संस्कृतिकरण की अवधारणा किससे संबंधित है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) प्राथमिक समूह से
(B) तृतीयक समूह से
(C) नकारात्मक समूह से
(D) संदर्भ समूह से

14. श्वेत वसन अपराध की अवधारणा किसने दी है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) सी. लोम्ब्रोसो
(B) एडविन सदरलैंड
(C) जेम्स शॉर्ट
(D) एच एम गोडार्ड

15. अपराध शास्त्र के जनक कौन है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) ई एच सदरलैंड
(B) सी. लोम्ब्रोसो
(C) जेम्स शॉर्ट
(D) एच एम गोडार्ड