समाजशास्त्र

समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समाजशास्त्र एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। समाजशास्त्र के नोट्स, समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी, समाजशास्त्र क्वेश्चन आंसर पर अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. जाति का प्रजातीय सिद्धांत किसने दिया?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) जी एस घुरिए
(B) डी एन मजूमदार
(C) हर्बट होप रिस्ली
(D) जे एच हट्टन

2. भारत में बाल अपराधी की अधिकतम उम्र सीमा क्या है?

(A) लड़कों के लिए 18 वर्ष और लड़कियों के लिए 20 वर्ष
(B) लड़कों के लिए 16 वर्ष और लड़कियों के लिए 18 वर्ष
(C) लड़कों के लिए 18 वर्ष और लड़कियों के लिए 16 वर्ष
(D) 18 वर्ष

3. किशोर अपराध क्या है | Juvenile Delinquency Child In Hindi

(A) गंभीर अपराध जिसमें बच्चे शामिल हो
(B) एक निश्चित आयु के बालक द्वारा कानून विरोधी कार्य
(C) दंगों में बच्चों की भूमिका
(D) किशोर द्वारा दुराचरण

4. प्रघटनाशास्त्र का प्रणेता किसे माना जाता है?

(A) लारी स्पलिंग
(B) अल्बर्ट हर्सल
(C) पीटर बर्गर
(D) टी. लुकमान

5. जनजाति के पिछड़े हिंदू किसने कहा है?

(A) बी.एस. गुहा
(B) जी.एस. घुरिए
(C) काका कालेलकर
(D) बी. आर. अंबेडकर

6. धर्मनिरपेक्षता का मतलब क्या है?

(A) सभी धर्मों को समान सम्मान देना
(B) किसी धर्म में विश्वास न करना
(C) प्रत्येक धर्म के प्रति नफरत
(D) उपर्युक्त से कोई नहीं

7. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सी बेरोजगारी पाई जाती है?

(A) मौसमी बेरोजगारी
(B) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(C) ऐच्छिक बेरोजगारी
(D) A और B दोनों

8. सामूहिक प्रतिनिधान की अवधारणा किसने दी?

(A) वेबर
(B) दुर्थीम
(C) आगस्ट काम्ट
(D) स्पेंसर

9. ‘नगरीकरण एक प्रक्रिया है और नगरवाद एक परिस्थिति है’ किसने कहा?

(A) बर्गेल
(B) एंडरसन
(C) घुरिए
(D) राव

10. ‘समाजशास्त्र का अतीत बहुत लंबा है, किंतु इसका इतिहास संक्षिप्त है’ किसका कथन है?

(A) के. डेविस
(B) राबर्ट बीयरस्टीड
(C) ई. दुर्थीम
(D) मैकाइवर एवं पेज

11. पाश्चात्यीकरण की अवधारणा किसने दी?

(A) योगेन्द्र सिंह
(B) टी. के. ओमेन
(C) एम. एन. श्रीनिवास
(D) मैकिम मैरिएट

12. ‘जजमानी व्यवस्था’ का सर्वप्रथम अध्ययन किसने ​किया?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) एस सी दुबे
(B) एम एन श्रीनिवास
(C) एच एम जान्सन
(D) डब्ल्यू एच वाइजर

13. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की अनुशंसा किसने की?

(A) एल. एम. सिंघवी समिति
(B) जी. के. वी. राव समिति
(C) बलवंत राय मेहता समिति
(D) अशोक मेहता समिति

14. वेस्टरमार्क के अनुसार परिवार का प्रारंभिक स्वरूप क्या था?

(A) मातृसत्तात्मक
(B) पितृवंशीय
(C) मातृवंशीय
(D) पितृसत्तात्मक

15. सामाजिक तथ्यों के अध्ययन पर किसने बल दिया?

(A) आगस्ट काम्ट
(B) मैक्स वेबर
(C) कार्ल मार्क्स
(D) ईमाइल दुर्थीम