विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था?

(A) एडवर्ड बटलर
(B) जॉन पेम्बर्टन
(C) विलियम स्टेनले
(D) जे. रॉबर्ट ओपनहाइमर

2. आधार कार्ड का आविष्कार किसने किया?

(A) एडवर्ड बटलर
(B) जॉन पेम्बर्टन
(C) विलियम स्टेनले
(D) इनमें से कोई नहीं

3. मोबाइल का आविष्कार किसने किया?

(A) इव्हांगेलिस्टा टोर्रिसेली
(B) मार्टिन कूपर
(C) सर आइजेक न्यूटन
(D) ओलाउस रोमर

4. इंटरनेट का आविष्कार किसने किया?

(A) रॉबर्ट ई. कान एवं विंट सर्फ
(B) एल गोर
(C) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(D) लुइस एस. लेनोर्मांड

5. एक्स रे का आविष्कार किसने किया था?

(A) सर आइजेक न्यूटन
(B) ओलाउस रोमर
(C) विलियम जार्ज आर्मस्ट्रांग
(D) विल्हेम रोन्टजेन

6. विश्व का पहला कृत्रिम उपग्रह छोड़ा गया?
Question Asked : SSC FCI EXAM, 2012

(A) सोवियत यूनियन द्वारा
(B) अमेरिका द्वारा
(C) फ्रांस द्वारा
(D) जर्मनी द्वारा

7. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा सौर संयंत्र स्थित है?
Question Asked : Bank of India Credit Officer Exam 2018

(A) ओडिशा
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
(E) केरल

8. इसरो ने सूर्य के अध्ययन के लिए कौनसी योजना बनाई गई है?
Question Asked : Bank of India Credit Officer Exam 2018

(A) आदित्य-L1
(B) आर्बिट-L1
(C) अवतार-L1
(D) निसार-L1
(E) सूर्या-L1

9. अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
Question Asked : SSC Section Officer Exam 2006

(A) बछेन्द्री पाल
(B) हरबंस कौर
(C) ज्योतिर्मयी सिकन्दर
(D) डॉ. कल्पना चावला

10. पृथ्वी सूर्य का चक्कर कितने दिनों में लगाती है?

(A) 365 दिन
(B) 365.15 दिन
(C) 365.256 दिन
(D) 366 दिन

11. चंद्रमा का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) 1.0 सेकण्ड
(B) 1.2 सेकण्ड
(C) 1.3 सेकण्ड
(D) 1.5 सेकण्ड

12. चन्द्रमा के पिछले पार्श्व की फोटो किसने ली थी?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) वाइकिंग प्रथम ने
(B) वाइकिंग द्वितीय ने
(C) लूना तृतीय ने
(D) मैराइनर नवम ने

13. रेनकोट का आविष्कार किसने किया?
Question Asked : SSC Online Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2017 (III shift)

(A) रॉबर्ट हुक
(B) की लुन
(C) चार्ल्स मैकिंटोश
(D) विलियम हार्वे

14. विटामिन B3 का रासायनिक नाम क्या है?

(A) केल्सिफेराल
(B) फिलिक्वोनान
(C) रेटीनाल
(D) निकोटिनैमाइड या नियासिन

15. विटामिन K का रासायनिक नाम क्या है?

(A) केल्सिफेराल
(B) फिलिक्वोनान
(C) रेटीनाल
(D) टकीफेराल