विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है?

(A) यूरेनियम डेटिंग
(B) कार्बन डेटिंग
(C) एटॉमिक क्लॉक
(D) बायो क्लॉक

2. निम्बू में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) मर्लिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) एटॉमिक अम्ल
(D) बायो क्लॉक

3. साबुन की रचना क्या है?

(A) फैंटी एसिड के साथ सोडियम साल्ट
(B) फैटी एसिड के साथ पोत्तासियम साल्ट
(C) A और B दोनों
(D) सोडियम और पोत्तस्यिम साल्ट रसायन के साथ मिला हुआ

4. मास्टर ग्रंथि कौन सी है?

(A) थाइमस ग्रंथि
(B) पैंक्रियास ग्रंथि
(C) पीनियस ग्रंथि
(D) पिट्यूटरी ग्रंथि

5. हंसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है?

(A) नाइट्रस आॅक्साइड
(B) फांस्फोरस पेंट आॅक्साइड
(C) सोडियम बाईकार्बोनेट
(D) कार्बन टेट्रा क्लोराइड

6. सबसे ज्यादा विटामिन सी किसमें पाया जाता है?

(A) आंवला
(B) नीबूं
(C) अमरूद
(D) संतरा

7. हाथी का वजन कितना होता है?

(A) 2,500 से 4,000 किलोग्राम
(B) 2,700 से 6,000 किलोग्राम
(C) 5,000 से 8,000 किलोग्राम
(D) 8,000 से 10,000 किलोग्राम

8. हाथी के कितने दांत होते है?

(A) 25 दांत
(B) 26 दांत
(C) 35 दांत
(D) 36 दांत

9. किस रत्न में बेरिलियम धातु होती है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) पुखराज
(B) पन्ना
(C) पद्वराग (मणिक्य)
(D) नीलम

10. किस स्थान पर स्टेप जलवायु का अनुभव नहीं होता है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) प्रिटोरिया
(B) सस्कैचवेन
(C) पर्थ
(D) ब्यूनस आयर्स

11. कौन सी ग्रीन हाउस गैस वायुमंडल में विशालतम सांद्रता में है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
(B) नाइट्रस आॅक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मीथेन

12. फेफड़ों से आॅक्सीजनीकृत होकर रक्त कहा आता है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) बायां अलिंद
(B) बायाँ निलय
(C) दायाँ अलिंद
(D) दायाँ निलय

13. जल की स्थायी कठोरता किस कारण होती है?

(A) कैल्शियम
(B) मैग्नीशियम के क्लोराइड
(C) सल्फेट आयनों की उपस्थिति
(D) उपयुक्त सभी से

14. पराध्वनिक तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) 20Hz से कम
(B) 20Hz और 2KHz के बीच
(C) 2KHz और 20 KHz के बीच
(D) 20KHz से अधिक

15. कैलकुलेटर का आविष्कार किसने किया था?

(A) एडवर्ड बटलर
(B) जॉन पेम्बर्टन
(C) विलियम स्टेनले
(D) ब्लेज पास्कल