विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. अंगूर में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) टार्टरिक अम्ल (Tartric acid)
(B) सियालिक एसिड (Sialic acid)
(C) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(D) गैस्ट्रिक अम्ल (Gastric acid)

2. विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत क्या है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) अमरूद
(B) अन्नानास
(C) संतरा
(D) टमाटर

3. आमाशय में कौनसा अम्ल पाया जाता है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) HCL
(B) H2SO4
(C) H2CO3
(D) HNO3

4. भूकंप की तीव्रता मापने का यंत्र क्या है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) रिक्टर स्केल
(B) एमीटर
(C) ह्रयोतोमीटर
(D) उमीटर

5. कौन सा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) A रक्त समूह
(B) B रक्त समूह
(C) AB रक्त समूह
(D) O रक्त समूह

6. पक्षियों का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) पौधों का अध्ययन
(B) हड्डियों का अध्ययन
(C) शोर का अध्ययन
(D) आर्निथोलॉजी

7. आर्निथोलॉजी किसका अध्ययन है?

(A) पौधों का अध्ययन
(B) हड्डियों का अध्ययन
(C) शोर का अध्ययन
(D) पक्षियों का अध्ययन

8. कौन सा आयन लाल लिटमस विलयन को नीला कर सकता है?

(A) एसिड
(B) बेस
(C) विलयन
(D) किलोवाट

9. विद्युत ऊर्जा की इकाई क्या होती है?

(A) वाट
(B) वाट-घंटा
(C) किलोवाट-घंटा
(D) किलोवाट

10. मानव रक्त का pH मान कितना होता है?

(A) 5.4
(B) 6.2
(C) 7.4
(D) 8.7

11. वयस्क व्यक्ति की औसत हृदय की दर (प्रति मिनट) कितनी होती है?

(A) 60
(B) 72
(C) 84
(D) 96

12. रात को पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए?

(A) कम आॅक्सीजन का छोड़ना
(B) ज्यादा आॅक्सीजन का छोड़ना
(C) कार्बन डाईऑक्साइड का छोड़ना
(D) कार्बन मोनो आॅक्साइड का छोड़ना

13. लोहे का जंग लगना किसका उदाहरण है?

(A) ऑक्सीकरण
(B) रिडक्शन
(C) पोलीमेराइजेशन
(D) गैल्वीनैजेशन

14. हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक होते है?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

15. शरीर में एचआईवी वायरस किस सिस्टम को असर करता है?

(A) ह्रदय तथा रक्त वाहिकाओं संबंधित
(B) प्रतिरक्षा
(C) रोस्पिरेटरी
(D) प्रजनन