धार्मिक प्रश्न

1. ईद-उल-जुहा किसकी याद में मनाया जाता है?

(A) हज़रत ईस्माइल
(B) हजरत मूसा
(C) हजरत इब्राहिम
(D) दुंबा

2. नाभा दास का जन्म कब हुआ था?

(A) 1538 ई.
(B) 1547 ई.
(C) 1573 ई.
(D) 1574 ई.

3. रामचरितमानस में कितने खंड है?

(A) पांच खंड
(B) छ: खंड
(C) सात खंड
(D) नौ खंड

4. रामचरितमानस कितने दिन में लिखा गया?

(A) 850 दिन में
(B) 966 दिन में
(C) 1000 दिन में
(D) 1966 दिन में

5. कुबेर भगवान की फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए?

(A) पूर्व दिशा
(B) उत्तर दिशा
(C) पश्चिम दिशा
(D) दक्षिण दिशा