धार्मिक प्रश्न

1. घर में तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?

(A) घर की दक्षिण दिशा में
(B) घर की पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में
(C) घर की पूरब दिशा में
(D) घर की किसी भी दिशा में

2. पूजा में पत्नी को किधर बैठना चाहिए?

(A) पति के बाएं हाथ की ओर
(B) पति के दाएं हाथ की ओर
(C) पति के सामने की ओर
(D) पति के पीछे की ओर

3. राम जन्म भूमि की कितनी एकड़ जमीन है?

(A) 2.46 एकड़
(B) 67.73 एकड़
(C) 80.00 एकड़
(D) 107.73 एकड़

4. गणेश जी को दूर्वा क्यों चढ़ाते हैं?

(A) गणेश का प्रिय घास
(B) प्रसाद पाचन के लिए
(C) श्राप से मुक्ति के कारण
(D) कश्यप ऋषि के कारण

5. गणेश जी के चूहे का क्या नाम है?

(A) मूषक
(B) क्रोंच
(C) पाराशर
(D) गण

6. गणेश जी ने तुलसी को श्राप क्यों दिया था?

(A) रिद्धि और सिद्धि के कारण
(B) तुलसी को श्राप से क्रोधित होकर
(C) सर्वप्रथम पूजा विवाद के कारण
(D) एकदंत के कारण

7. गणेश जी का कौन सा दांत टूटा है?

(A) दायां दांत
(B) बायां दांत
(C) दोनों दांत
(D) कह नहीं सकते

8. सर्वप्रथम किस देवता की पूजा की जाती है?

(A) शिवजी की
(B) गणेश जी की
(C) श्रीकृष्ण की
(D) माता लक्ष्मी की

9. गणेशजी की सूंड किस दिशा में होनी चाहिए?

(A) बाईं तरफ
(B) दाईं तरफ
(C) किसी भी दिशा में
(D) कह नहीं सकते

10. गणेश जी को मोदक क्यों प्रिय है?

(A) गुणकारी तुरंत संतुष्टिदायक
(B) मुंह में घुल जाने वाला
(C) स्वादिष्ट
(D) उपयुक्त सभी

11. रामदेव जी महाराज का जन्म कब हुआ था?

(A) 1390 ई. में
(B) 1409 ई. में
(C) 1411 ई. में
(D) 1490 ई. में

12. श्रीमद् भागवत में कितने अध्याय हैं?

(A) 18 अध्याय
(B) 335 अध्याय
(C) 700 अध्याय
(D) 18 हजार अध्याय

13. श्रीमद् भागवत में कितने श्लोक हैं?

(A) 15 हजार श्लोक
(B) 18 हजार श्लोक
(C) 20 हजार श्लोक
(D) 21 हजार श्लोक

14. गोगाजी की घोड़ी का नाम क्या है?

(A) लीलण
(B) नीली घोड़ी
(C) किरड काबरा
(D) लीलाधर

15. भगवान राम की बहन का क्या नाम था?

(A) शांता देवी
(B) कुकबी
(C) कौशल्या
(D) a और b दोनों