मनोविज्ञान

मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शिक्षा मनोविज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET, CTET, UKTET, MPTET, CHTET, BTET, JTET, RTET, PTET, HTET जैसी परीक्षाओं के लिए। बाल​ मनोविज्ञान, बाल विकास, शिक्षा शास्त्र संबंधी प्रश्नों पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते है।

1. मध्य बचपन अवधि कौन सी होती है?

(A) जन्म से 2 वर्ष
(B) 10 वर्ष के बाद
(C) 2 वर्ष से 6 वर्ष
(D) 6 वर्ष से 11 वर्ष

2. किंडरगार्टन शिक्षा प्रणाली के जनक कौन है?

(A) टी पी नन
(B) स्पेंसर
(C) फ्रोबेल
(D) माण्टेसरी

3. शैशवावस्था में बच्चों के क्रियाकलाप कैसे होते हैं?

(A) मूलप्रवृत्यात्मक
(B) संरक्षित
(C) संज्ञानात्मक
(D) संवेगात्मक

4. संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है’ किसने कहा?

(A) पियाजे
(B) वुडवर्थ
(C) वैलेन्टाइन
(D) रॉस

5. संवेग की उत्पत्ति किससे होती है?

(A) आदतों
(B) मूल प्रवृत्तियों
(C) शारीरिक विकास
(D) सम्प्रत्यों के निर्माण

6. प्रयास और भूल का सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है?

(A) थॉर्नडाइक
(B) मैक्डूगल
(C) कोहलर
(D) पावलॉव

7. मानसिक आयु का प्रत्यय किसने दिया?

(A) थॉर्नडाइक
(B) गिल्फर्ड
(C) स्पीयरमैन
(D) बिने साइमन

8. बाल मनोविज्ञान का केंद्र बिंदु क्या होता है?

(A) अच्छा शिक्षक
(B) बालक
(C) शिक्षण प्रक्रिया
(D) विद्यालय

9. सीखने के नियम के प्रतिपादक कौन है?

(A) पावलॉव
(B) स्किनर
(C) थॉर्नडाइक
(D) कोहलर

10. अंगूर खट्टे हैं किसका उदाहरण है?

(A) दमन
(B) प्रतिगमन
(C) यौक्तिीकरण
(D) प्रतिक्रिया निर्माण

11. बाल मनोविज्ञान (Child Psychology) क्या है?

(A) केवल शैशवावस्था की विशेषताओं का अध्ययन।
(B) केवल गर्भावस्थाकी विशेषताओं का अध्ययन।
(C) केवल बाल्यावस्था की विशेषताओं का अध्ययन।
(D) गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन।

12. शिशु का व्यवहार किस पर आधारित होता है?

(A) मूल प्रवृत्ति
(B) नैतिकता
(C) वास्तविकता
(D) ध्यान

13. बुद्धि का अधिकतम विकास की किस अवस्था में होता है?

(A) बाल्यावस्था
(B) शैशवास्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

14. अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन क्या कहलाता है?

(A) स्मृति
(B) सीखना
(C) प्रेरणा
(D) चिंतन

15. ध्यान आकर्षित करने वाला में किसकी भूमिका होती है?

(A) उद्दीपन की तीव्रता
(B) उद्दीपन की उपादेयता
(C) उद्दीपन की विश्वसनीयता
(D) उद्दीपन की सक्रियता