मनोविज्ञान

मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शिक्षा मनोविज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET, CTET, UKTET, MPTET, CHTET, BTET, JTET, RTET, PTET, HTET जैसी परीक्षाओं के लिए। बाल​ मनोविज्ञान, बाल विकास, शिक्षा शास्त्र संबंधी प्रश्नों पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते है।

1. हिंदी अक्षरों को बालक कब पहचानने लगते हैं?

(A) 3 वर्ष की आयु में
(B) 4 वर्ष की आयु में
(C) 5 वर्ष की आयु में
(D) 6 वर्ष की आयु में

2. आधुनिक मनोविज्ञान का अर्थ क्या है?

(A) मन का अध्ययन
(B) आत्मा का अध्ययन
(C) शरीर का अध्ययन
(D) व्यवहार का अध्ययन

3. मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है किसने कहा?

(A) बी एन झा
(B) स्किनर
(C) डेविस
(D) वुडवर्थ

4. पिछड़े बालक का अर्थ क्या है?

(A) सीखने की गति धीमी हो
(B) बुद्धि लब्धि स्तर 80-90
(C) मानसिक रूप से अस्वस्थ और असमायोजित व्यवहार
(D) उपरोक्त सभी।

5. बाल्यावस्था की अवस्था कितनी होती है?

(A) पांच वर्ष तक
(B) बारह वर्ष तक
(C) इक्कीस वर्ष तक
(D) कोई भी नहीं

6. शिशु का सामाजिक विकास किस पर निर्भर करता है?

(A) उसकी अन्य लोगों के साथ अंत: क्रिया पर
(B) शिशु को मिलने वाले प्यार तथा अपनत्व पर
(C) उसके द्वारा दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता पर
(D) उपरोक्त सभी पर

7. बेसिक शिक्षा हेतु महात्मा गांधी ने किस पाठ्यक्रम पर बल दिया है?

(A) नृत्यकला केंद्रित
(B) हस्तकला केंद्रित
(C) पुस्तककला केंद्रित
(D) संगीतकला केंद्रित

8. एक अच्छा अध्यापक विद्यार्थियों के मध्य किसको बढ़ावा देता है?

(A) प्रतियोगिता की भावना को
(B) सहयोग की भावना को
(C) प्रतिद्वन्द्विता की भावना से
(D) तटस्थता की भावना को

9. डाल्टन शिक्षण विधि का विकास किसने किया?

(A) फ्रोबेल
(B) डब्ल्यू एच किलपैट्रिक
(C) मिस हेलेन पार्कहर्स्ट
(D) डाल्टन

10. भाषा में अर्थ की सबसे छोटी इकाई क्या है?

(A) रूपिम
(B) स्वनिम
(C) संकेतप्रयोगविज्ञान
(D) वाक्य

11. वाइगोत्सकी के सिद्धांत की विशेषता क्या है?

(A) प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत रूप से दत्त कार्य देना।
(B) प्रारंभिक व्याख्या के बाद कठिन सवालों को हल करने में बच्चे की सहायता न करना।
(C) बच्च उन बच्चों की संगति में श्रेष्ठतम रूप से सीख सकते हैं जिनका बुद्धि लब्धांक से कम होता है।
(D) सहयोगात्मक समस्या समाधान।

12. किसने सबसे पहले बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया?

(A) एल्फ्रेड बिने
(B) चार्ल्स एडवर्ड स्पीयरमैन
(C) रॉबर्ट स्टर्नबर्ग
(D) डेविड वैश्लर

13. आउट ऑफ द बॉक्स चिंतन किससे संबंधित है?

(A) अनुकूल चिंतन
(B) स्मृति आधारित चिंतन
(C) अपसारी चिंतन
(D) अभिसारी चिंतन

14. वाइगोत्सकी के अनुसार बच्चे स्वयं से क्यों बोलते हैं?

(A) बच्चे अपने प्रति वयस्कों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बोलते है।
(B) बच्चे स्वभाव से बहुत बातूनी होते हैं।
(C) बच्चे अहंकेंद्रित होते है।
(D) बच्चे अपने कार्य को दिशा देने के लिए बोलते हैं।

15. शैशवकाल की अवधि कब तक होती है?

(A) जन्म से 1 वर्ष तक
(B) जन्म से 2 वर्ष तक
(C) जन्म से 3 वर्ष तक
(D) 2 से 3 वर्ष तक