मनोविज्ञान

मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शिक्षा मनोविज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET, CTET, UKTET, MPTET, CHTET, BTET, JTET, RTET, PTET, HTET जैसी परीक्षाओं के लिए। बाल​ मनोविज्ञान, बाल विकास, शिक्षा शास्त्र संबंधी प्रश्नों पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते है।

1. ‘सुनना-बोलना’ कौशल के विकास के लिए सर्वोत्तम विधि कौन सी है?

(A) कहानी कहना और उस पर बच्चों की प्रतिक्रिया जानना
(B) कविता याद करवाकर बुलवाना
(C) कक्षा के कुछ बच्चों द्वारा पाठ के अनुच्छेद पढ़कर सुनाना
(D) अंत्याक्षरी गतिविधि का आयोजन करना।

2. सस्वर वाचन का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) पढ़ने में आनंद की अनुभूति करना
(B) बच्चों में पढ़ने संबंधी झिझक को समाप्त करना
(C) बोल-बोलकर पढ़ना
(D) द्रुत गति से वाचन करना

3. गोआ के दक्षिण का पश्चिमी घाट कहलाता है

(A) कोंकण
(B) मालाबार
(C) कन्नड़ (Goa)
(D) उत्तरी सरकार

4. ‘लड़के लड़कियों की अपेक्षा अधिक बुद्धिमान होते हैं।’ यह कथन

(A) सही हो सकता है
(B) सही है
(C) बुद्धि के भिन्न पक्षों के लिए सही है
(D) लैंगिक पूर्वाग्रह को प्रदर्शित करता है।

5. रेडियो कार्बन विधि से आप क्या समझते हैं?

(A) वस्तु की आयु ज्ञात करने में
(B) स्थान ज्ञात करने में
(C) लिपि को पहचानने में
(D) वस्तु की पहचान करने में

6. पृथ्वी की ऊष्मायन का क्या अर्थ है?

(A) समुद्र में ज्वार-भाटा आना
(B) ग्रीन हाउस गैसों द्वारा पृथ्वी के तापमान में वृद्धि
(C) घने जंगलों से वायुमंडल में गैस उत्सर्जन
(D) पवन ऊर्जा के कारण पृथ्वी के ताप में वृद्धि होना

7. धातुमय प्रस्तर किसे कहा जाता है?

(A) बाक्साइट
(B) बिटामिन
(C) मेटालायड
(D) अयस्क

8. सतत और व्यापक मूल्यांकन क्यों आवश्यक है?

(A) शिक्षार्थी की प्रगति निरन्तर न बनाए रखने के लिए
(B) शिक्षार्थियों ने कितना नहीं सीखा है जानने के लिए
(C) निरन्तर मूल्यांकन होते रहने से शिक्षार्थियों में परीक्षा का अनावश्यक भय नहीं होता है।
(D) परीक्षा प्रणाली को महत्व देने हेतु

9. मानव रुधिर वर्ग की खोज सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने की थी?

(A) जैनिंग्स
(B) लैंडस्टीनर
(C) पैंटिन एवं मास्ट
(D) कार्ल मार्क्स

10. इकोसिस्टम की सही परिभाषा क्या है?

(A) किसी स्थान का अजीवीय घटक
(B) परस्पर क्रिया करने वाला जीव समुदाय
(C) पृथ्वी और वायृमंडल का क्षेत्र जहां जीव रहते हैं
(D) जीव समुदाय और उसके वातावरण का सन्तुलित तंत्र

11. मध्य प्रदेश में झीलों का शहर किसे कहा जाता है?

(A) उज्जैन
(B) भोपाल
(C) इन्दौर
(D) ग्वालियर

12. कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?

(A) सुबर्णरेखा
(B) ताप्ती
(C) नर्मदा
(D) सिन्धु

13. शिक्षक की सबसे बहुमूल्य निधि क्या है?

(A) वेतन
(B) सेवा
(C) गर्व
(D) छात्रों का विश्वास

14. मनोविज्ञान प्रारंभ में किस विषय का अंग था?

(A) दर्शनशास्त्र
(B) नीतिशास्त्र
(C) तर्कशास्त्र
(D) भौतिकी

15. प्रोजेक्ट शिक्षण विधि किससे संबंधित है?

(A) फ्रोबेल
(B) जॉन डीवी
(C) आर्मस्ट्रॉंग
(D) मैक्ड्यूगल