राष्ट्रीय परिदृश्य

1. पश्चिमी चंपारण में कितने ब्लॉक है?

(A) 18 ब्लॉक
(B) 20 ब्लॉक
(C) 25 ब्लॉक
(D) 30 ब्लॉक

2. बिहार का कौन-सा जिला सबसे अधिक घने पतझड़ वाले वनक्षेत्र से घिरा है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) पश्चिम चंपारण
(B) गया
(C) कैमूर
(D) नवादा

3. बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
(B) राम सुंदर सिंह
(C) गंगा शरण सिन्हा
(D) रामानन्द मिश्रा

4. आधुनिक बिहार का निर्माता किसे माना जाता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) सच्चिदानंद सिन्हा
(B) कुमार कालिका प्रसाद सिन्हा
(C) सर गणेश सिंह
(D) आचार्य नरेन्द्र देव

5. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की टैगलाइन क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ब्राइट बिहार
(B) हम सबका बिहार
(C) ब्लिसफुल बिहार
(D) बिहार इज द बेस्ट

6. बिहार दिवस 22 मार्च को क्यों मनाया जाता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) इस दिन राज्य पुनर्गठन आयोग ने बिहार का निर्माण किया।
(B) बिहार को 1873 ई. में इसी दिन संयुक्त प्रांत से बाहर किया गया था।
(C) वर्ष 1912 में बंगाल प्रेसीडेन्सी से बिहार के अलग होने को याद करने के लिए।
(D) 12वीं शताब्दी में मुस्लिम शासकों द्वारा बिहार के नामकरण का जश्न मनाने के लिए।

7. तरुण भारत संघ संस्था किस राज्य में कार्यरत है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) ​बिहार
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

8. भारत का पहला ‘कचरा कैफे’ कहां शुरू हुआ?

(A) नई दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) अम्बिकापुर
(D) जयपुर

9. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्षों का चयन कौन करता है?

(A) बैंक्स बोर्ड ब्यूरो
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(D) संबंधित बैंक का प्रबंधन

10. अटल नवप्रवर्तन मिशन किसके द्वारा स्थापित किया गया है?

(A) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(B) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(C) नीति आयोग
(D) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

11. ‘रायथू भरोसा’ योजना किस राज्य में प्रारंभ हुई है?

(A) तेलंगाना
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

12. ‘One nation, one Fastag’ योजना कब से लागू की गई?

(A) 1 जनवरी, 2019 से
(B) 1 अप्रैल, 2019 से
(C) 1 जुलाई, 2019 से
(D) 1 दिसंबर, 2019 से

13. गोरखनाथ मंदिर और मठ के मुख्य पुजारी कौन है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) उमा भारती
(B) योगी आदित्यनाथ
(C) श्री श्री रवि शंकर
(D) महंत परमहंस दास

14. सुहाग नगरी किसे कहते हैं?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) फिरोजाबाद
(B) गोरखपुर
(C) वाराणसी
(D) बरेली

15. उत्तर प्रदेश का कौनसा जिला बिहार की सीमा पर स्थित है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) बस्ती
(B) बुलंदशहर
(C) बांदा
(D) बलिया