राष्ट्रीय परिदृश्य

1. उप्र उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी
(B) ऋषिकेश सेनापति
(C) प्रो. कृष्ण कुमार
(D) योगी आदित्यनाथ

2. भारत में मानवाधिकार आयोग कब बना?

(A) 12 अक्टूबर 1993
(B) 28 सितंबर 1993
(C) 10 दिसंबर 1993
(D) 02 अक्टूबर 1993

3. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 दिसंबर
(B) 01 दिसंबर
(C) 20 दिसंबर
(D) 30 दिसंबर

4. राष्ट्रीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 दिसंबर
(B) 25 दिसंबर
(C) 05 दिसंबर
(D) 11 दिसंबर

5. अल्पसंख्यक में कौन सी जाति आती है?

(A) मुस्लिम और सिख
(B) पारसी और जैन
(C) बौद्ध और ईसाई
(D) उपयुक्त सभी जाति

6. नागालैंड के वर्तमान राज्यपाल कौन है?

(A) तथागत राय
(B) आर एन रवि
(C) पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य
(D) वी.पी. सिंह बद्नोरे

7. हरियाणा का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन सा है?

(A) सोनीपत
(B) फरीदाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) पानीपत

8. नागालैंड के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) आर एन रवि
(B) एस सी जमीर
(C) पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य
(D) वी.पी. सिंह बद्नोरे

9. भारत का प्रधानमंत्री कौन है 2021

(A) अमित शाह
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) राहुल गांधी
(D) सोनिया गांधी

10. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष 2020

(A) लललिता कुमारमंगलम
(B) रेखा शर्मा
(C) विमला बाथम
(D) जयंती पटनायक

11. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) योगी आदित्यनाथ
(C) मुलायम सिंह यादव
(B) केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा
(D) अखिलेश यादव

12. आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?

(A) झाड़ू
(B) दो पत्ती
(C) हाथ
(D) कमल

13. इलायची की पहाड़ियां किस राज्य में है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) छत्तीसगढ़

14. बिहार ​के किस जिले में लिंगानुपात सबसे ज्यादा है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) सीवान
(B) गोपालगंज
(C) सारण
(D) किशनगंज

15. बिहार के मुंगेर जिले में कौन-सा वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) वाल्मीकि
(B) राजगीर
(C) भीमबंध
(D) गौतम बुद्ध