राष्ट्रीय परिदृश्य

1. किस जनजाति के रसोईघर को लाल बंगला कहते हैं?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) कमार जनजाति
(B) भुंजिया जनजाति
(C) हल्बा जनजाति
(D) गोण्ड जनजाति

2. खिनवा शरीर के किस अंग में धारण किया जाता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) नाक में
(B) कान में
(C) अंगुली में
(D) गला में

3. रायपुर जिले का कौन सा स्थल लोरिक चंदा गाथा से सम्बद्ध माना जाता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) चंद्रखुरी
(B) रीवा
(C) आरंग
(D) कचना

4. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना कब शुरू हुई?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) गणतंत्र दिवस (2019)
(B) गांधी जयंती (2019)
(C) स्वतंत्रता दिवस (2019)
(D) सुशासन दिवस (2019)

5. छत्तीसगढ़ में कृषक जीवन ज्योति योजना कब लागू की गई?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) 2 अक्टूबर, 2012
(B) 2 अक्टूबर, 2011
(C) 2 अक्टूबर, 2010
(D) 2 अक्टूबर, 2009

6. छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम की स्थापना कब हुई?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) मई, 2001 में
(B) जून, 2001 में
(C) जुलाई, 2001 में
(D) अगस्त, 2001 में

7. किस विशेष पिछड़ी जनजाति की जनसंख्या छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) अबुझमाड़िया
(B) कमार
(C) बैगा
(D) पहाड़ी कोरवा

8. गोदना गोदने वाली अनुसूचित जनजाति कौन सी है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) ओझा
(B) गदबा
(C) नगेसिया
(D) खरिया

9. छत्तीसगढ़ में ‘किसान शॉपिंग मॉल’ की स्थापना कहां हुई?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) धमतरी मंडी
(B) कवर्धा मंडी
(C) राजनांदगांव मंडी
(D) दुर्ग मंडी

10. बिलमा नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) बैगा
(B) उरांव
(C) माड़िया
(D) कमार

11. गोंचा पर्व किस संभाग की जनजातियां मनाती हैं?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) सरगुजा
(B) बस्तर
(C) दुर्ग
(D) रायपुर

12. चक्रधर समारोह किस नगर में आयोजित होता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) खैरागढ़
(B) देवगढ़
(C) रायगढ़
(D) राजनांदगांव

13. दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष कौन है?

(A) मनोज तिवारी
(B) आदेश गुप्ता
(C) अमित शाह
(D) अरविंद केजरीवाल

14. बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) जस्टिस अजय लांबा
(B) जस्टिस अकील कुरैशी
(C) जस्टिस भूषण प्रद्युम्न धर्माधिकारी
(D) जस्टिस संजय कैरोल

15. एसजीपीजीआई के निदेशक कौन है?

(A) प्रो. राकेश कपूर
(B) प्रो. कृष्ण कुमार
(C) प्रो. राधा कृष्ण धीमान
(D) प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी