राष्ट्रीय परिदृश्य

1. JEE मुख्य परीक्षा वर्ष में कितनी बार होगी?

(A) वर्ष में दो बार
(B) वर्ष में चार बार
(C) वर्ष में तीन बार
(D) वर्ष में पांच बार

2. ‘जन रसोई’ कैंटीन की शुरुआत किसने की है?

(A) अरविंद केजरीवाल
(B) गौतम गंभीर
(C) मनीष सिसौदिया
(D) अमित शाह

3. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है?

(A) लड़कियों के लिए रोजगार हेतु
(B) लड़कियों के लिए शिक्षा हेतु
(C) लड़कियों की खेल में भागीदारी हेतु
(D) बालिका स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक मानक हेतु

4. भारत में बहादुरी का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?
Question Asked : UP Police Constable 2019

(A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(D) वीर चक्र
(D) कीर्ति चक्र

5. कजरी गीत किस ऋतु में गाया जाता है?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO 2020

(A) शरद ऋतु
(B) वर्षा ऋतु
(D) ग्रीष्म ऋतु
(D) हेमंत ऋतु

6. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कौन सा उत्सव आयोजित किया जाता है?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO 2020

(A) गंगा उत्सव
(B) कजरी महोत्सव
(D) आयुर्वेद महोत्सव
(D) बुद्ध महोत्सव

7. किस राज्य के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र दिया गया है?

(A) पंजाब
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) झारखंड

8. शहरी प्रशासन सूचकांक 2020 में शीर्ष पर कौन रहा है?

(A) मणिपुर
(B) ओडिशा
(C) नागालैंड
(D) दिल्ली

9. इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल

10. ई-ग्रंथालय (e-Granthalaya) क्या है?

(A) पौराणिक ग्रंथ
(B) डिजिटल ग्रंथ
(C) डिजिटल मंदिर
(D) एकीकृत लाइब्रेरी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर

11. भारत के राष्ट्रपति के पास आपात अधिकार किस अनुच्छेद के अनुसार है?

(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 370
(C) अनुच्छेद 371
(D) अनुच्छेद 395

12. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?

(A) गृहमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति

13. राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग किसके परामर्श से करता है?

(A) सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा
(B) मंत्रियों के द्वारा
(C) प्रधानमंत्री के द्वारा
(D) मंत्रिमंडल के द्वारा

14. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष

15. पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राज्यपाल
(B) यूपीएससी कमेटी
(C) मुख्य सचिव
(D) मुख्यमंत्री