राष्ट्रीय परिदृश्य

1. भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) शेखर बासु
(B) अनिल काकोडकर
(C) विजय गोखले
(D) के.एन. व्यास

2. भारतीय पत्रकार संघ (IJU) के अध्यक्ष कौन है?

(A) अमर देवुलपल्ली
(B) सबीना इंदरजीत
(C) एस एन सिन्हा
(D) के श्रीनिवास रेड्डी

3. भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी के वर्तमान अध्यक्ष 2020

(A) मुकेश खन्ना
(B) श्रीमती स्वाति पांडे
(C) अमोल गुप्ते
(D) पद रिक्त है।

4. भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी के अध्यक्ष कौन है?

(A) मुकेश खन्ना
(B) श्रीमती स्वाति पांडे
(C) अमोल गुप्ते
(D) पद रिक्त है।

5. वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाली प्रथम महिला कौन है?

(A) संयुक्ता भाटिया
(B) आनंदी बेन पटेल
(C) श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
(D) इन्दु मल्होत्रा

6. राज्यसभा चुनाव में क्या ‘नोटा’ का इस्तेमाल होता है?

(A) हां
(B) नहीं
(C) फिलहाल प्रतिबंधित
(D) इनमें से कोई नहीं

7. आरबीआई की पहली महिला सीएफओ कौन बनी है?

(A) सुधा बालाकृष्णन
(B) विमला बाथम
(C) रेखा शर्मा
(D) जयंती पटनायक

8. CIA की पहली महिला निदेशक कौन बनी है?

(A) निकी हेली
(B) गीना हस्पेल
(C) जीना हास्पेल
(D) इलेन चाओ

9. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) झांसी, उत्तर प्रदेश
(B) ग्‍वालियर, मध्य प्रदेश
(C) भरतपुर, राजस्थान
(D) भोपाल, मध्य प्रदेश

10. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना कब हुई?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) वर्ष 1952
(B) वर्ष 1957
(C) वर्ष 1960
(D) वर्ष 1961

11. उत्तर प्रदेश की सीमा कितने राज्यों से मिलती है?

(A) 8 राज्यों
(B) 9 राज्यों
(C) 10 राज्यों
(D) 12 राज्यों

12. भारत का सबसे पहला जैविक खेती पर आधारित राज्य कौन-सा है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

13. मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी क्या है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) मोर
(B) मूरहेन
(C) शाही बुलबुल (पैराडजइस फ्लाइकैचर)
(D) तोता

14. भारत की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?

(A) IB – इंटेलिजेंस ब्यूरो
(B) CBI – केंद्रीय जांच ब्यूरो
(C) RAW- अनुसंधान और विश्लेषण विंग
(D) CID – खुफिया पुलिस विभाग

15. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं?

(A) लललिता कुमारमंगलम
(B) रेखा शर्मा
(C) प्रतिमा पुरी
(D) जयंती पटनायक