राष्ट्रीय परिदृश्य

1. भारत का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(B) जोगबनी स्टेशन
(C) मधुबनी स्टेशन
(D) सागौली स्टेशन
(A) उपयुक्त सभी स्टेशन

2. पहली भारतीय विज्ञान कांग्रेस जनवरी 1914 में कहां आयोजित हुई थी?
Question Asked : इं​टेलिजेंस ब्यूरो ACIO GRADE-II परीक्षा 2015

(A) कोलकाता
(B) इलाहाबाद
(C) चेन्नई
(D) पूणे

3. कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है?

(A) राहुल गांधी
(B) शरद पवार
(C) सोनिया गांधी
(D) मोतीलाल वोरा

4. आपात कालीन वाहनों को रास्ता न देने पर कितना जुर्माना है?

(A) 1000 रुपये
(B) 100 रुपये
(C) 10000 रुपये
(D) 500 रुपये

5. स्पीडिंग/रेसिंग में वाहन चलाने पर कितना जुर्माना है?

(A) 200
(B) 5000
(C) 500
(D) 100

6. ट्रैफिक अधिकारियों के आदेश की अवहेलना पर कितना जुर्माना है?

(A) 5000
(B) 100
(C) 2000
(D) 200

7. बिना टिकट यात्रा करने पर कितना जुर्माना है?

(A) 2000
(B) 500
(C) 1000
(D) 10000

8. बिना बीमा के वाहन चलाना पर कितना जुर्माना है?

(A) 1000
(B) 2000
(C) 500
(D) 200

9. हेलमेट न पहनने पर कितना जुर्माना है?

(A) 1000 (साथ में तीन माह हेतु लाइसेंस निलम्बन)
(B) 100
(C) 500
(D) 200

10. सीट बेल्ट न लगाने पर चालान कितने का है?

(A) 10000
(B) 100
(C) 500
(D) 1000

11. ओवर लोडिंग ऑफ पैसेंजर पर कितना जुर्माना है?

(A) 100
(B) 200
(C) 1000 रुपए प्रति अतिरिक्त यात्री
(D) 500

12. शराब पीकर वाहन चलाने पर जुर्माना कितना है?

(A) 10000
(B) 1000
(C) 100
(D) 200

13. खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर कितना जुर्माना है?

(A) 100
(B) 500
(C) 5000 तक
(D) 200

14. ओवर स्पीडिंग में वाहन चलाने पर कितना जुर्माना है?

(A) 10000
(B) 1000 (LMV के लिए) / 2000 (MPV के मामलों में)
(C) 500
(D) 100

15. बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर कितना जुर्माना है?

(A) 500
(B) 100
(C) 200
(D) 5000